Advertisment

Jammu-Kashmir Earthquake: अलची के उत्तर में 4.3 तीव्रता से लगे तेज झटके, किसी के हताहत की खबर नहीं

आज यानि 29 मार्च को भूंकप के झटके महसूस किए गए  बताते चले कि, यह भूकंप सुबह लगभग 7:29 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया।

author-image
Bansal News
Jammu-Kashmir Earthquake: अलची के उत्तर में 4.3 तीव्रता से लगे तेज झटके, किसी के हताहत की खबर नहीं

Jammu-Kashmir Earthquake: देशभर की तमाम खबरो के बीच जम्मू-कश्मीर में अलची (लेह) के उत्तर में आज यानि 29 मार्च को भूंकप के झटके महसूस किए गए  बताते चले कि, यह भूकंप सुबह लगभग 7:29 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। जिसमें अब तर किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

Advertisment

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का बयान 

इसे लेकर भूकंप विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि, भूकंप का केंद्र अल्ची से 186km नॉर्थ में यानी चीन में आया है। साथ ही बताया कि, इससे पहले 16 मार्च को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Earthquake in Srinagar) में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई थी. इसमे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।भूकंप 35.87 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.47 डिग्री पूर्व देशांतर पर जमीन से 148 किलोमीटर की गहराई पर था। इसका केंद्र लेह में अलची से 186 किलोमीटर उत्तर में था।

Advertisment
चैनल से जुड़ें