Advertisment

Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, घटना में तीन लोगों की मौत, यातायात हुआ ठप

Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के रामबन में पिछले कुछ दिनों से बारिश के चलते रविवार की सुबह बादल फटने से बाढ़ आ गई है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Jammu Kashmir Cloudburst

Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार सुबह रामबन जिले के सेरी बागना क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। घटना के बाद इलाके में अचानक आई बाढ़ और मलबे की चपेट में कई घर और लोग आ गए। बचाव कार्य जारी है और प्रशासन पूरी सतर्कता से राहत अभियान में जुटा हुआ है।

Advertisment

Jammu Kashmir Cloudburst:नेशनल हाईवे और अन्य रास्ते बंद

रामबन जिले के बनिहाल इलाके में भी भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। सैकड़ों वाहन हाईवे पर फंसे हुए हैं। इसी तरह किश्तवाड़-पद्दर मार्ग को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि मौसम पूरी तरह साफ होने तक यात्रा न करें।

वायरल वीडियो में दिखा तबाही का मंजर

घटनास्थल से मिले कुछ वीडियो में पहाड़ से मलबा तेजी से गिरते और सड़कों व रिहायशी इलाकों को नुकसान पहुंचाते देखा जा सकता है। कई टैंकर और गाड़ियां मलबे में दबी हुई नजर आईं, जबकि कुछ होटल और मकान भी प्रभावित हुए हैं।

धर्मकुंड में 100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

रामबन जिले के धर्मकुंड गांव में भी लैंडस्लाइड के कारण बड़ा नुकसान हुआ है। चेनाब नदी के पास बसे इस गांव में करीब 10 मकान पूरी तरह से ढह गए, जबकि 25 से 30 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए लगभग 90 से 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

Advertisment

केंद्रीय मंत्री ने जताई चिंता

केंद्रीय मंत्री और उधमपुर से सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि रामबन और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं, ओलावृष्टि और भारी बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन हुआ है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे को अस्थायी रूप से बंद किया गया है और वे स्वयं जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने प्रशासन की तत्परता की सराहना की और भरोसा दिलाया कि ज़रूरत पड़ने पर निजी स्तर पर भी हर संभव मदद की जाएगी।

Mumbai 1 Rupee Note Scam: मुंबई में एक रुपए के नोट के चक्कर में 10 लाख का फ्रॉड, कैशियर के साथ हुई ठगी

Mumbai 1 Rupee Note Scam

Mumbai 1 Rupee Note Scam: मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी बीमा कंपनी में काम करने वाले कैशियर को ठगों ने एक रुपये के नोट के बदले लाखों का इनाम दिलाने का लालच देकर करीब 10.38 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
jammu & kashmir rain Ramban Landslide Jammu Srinagar National Highway closed Kishtwar-Paddar Marg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें