श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना के एक दल ने अनंतनाग जिले के अश्मुकाम क्षेत्र के वहादान गांव में तलाश अभियान के दौरान एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के हाफिज अब्दुल्ला मलिक के तौर पर हुई है। टीआरएफ, लश्कर से संबद्ध एक आतंकवादी संगठन है। उन्होंने बताया कि मलिक के पास से एक पिस्तौल और सात गोलियां भी बरामद की गई हैं, जबकि उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कत्सू जंगल से दो मैगजीन और 40 गोलियां भी बरामद की गई हैं।
Jt parties of Anantnag police & Indian Army arrested one active TRF/LeT outfit Hafiz Abdulla Malik r/o Ganjipora dist. 1 pistol & 7 rounds recovered from him. Based upon his info during question, forces also recovered an AK-47, 2 magazines, 40 rounds from Katsu Forest: J&K Police
— ANI (@ANI) November 8, 2021