Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 5 सितंबर होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 6 सितंबर को की जाएगी।
साथ ही अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि उम्मीदवार 9 सितंबर तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। जबकि 25 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। इस बार पहले चरण के मतदान की शुरुआत 18 सितंबर से होगी। इसके बाद दूसरे चरण के मतदान 25 और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्तूबर को होगा। इन दिनों चरणों के मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे से होगी, जबकि शाम 6 बजे तक मतदाता मतदान कर सकते हैं।
विधानसभा चुनावों के नतीजों का ऐलान 4 अक्तूबर को किया जाएगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अलावा निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में भी होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग इनकी तारीखों में बदलाव कर सकता है।
प्रत्याशियों के लिए अनुमति पहले से सरल
निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में सुचारू और पारदर्शी विधानसभा मतदान करवाने के लिए चुनाव अधिकारियों ने राजनीतिक दलों और सभी प्रत्याशियों के लिए विभिन्न अनुमतियों को पहले से सरल बना दिया है। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि अधिकांश अनुमतियां निर्वाचन अधिकारियों के अधीन कर दी गई हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि सीईओ कार्यालय स्तर की अनुमतियों में केंद्र शासित प्रदेश में राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार सामग्री के परिवहन के लिए वाहन की अनुमति, स्टार प्रचारकों और पार्टी पदाधिकारियों के लिए वाहन की अनुमति और केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर जिलों में वीडियो वैन के लिए अनुमति दी गई है।
अलगावादी सरजान बरकती सहित 35 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जेल में बंद अलगाववादी सरजान बरकती समेत 35 उम्मीदवारों के नामांकन को चुनाव आयोग के द्वारा खारिज कर दिया गया है। इसके बाद अब पहले चरण के लिए चुनावी रण में 244 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होना है।
इनमें से 16 सीटें दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग, और शोपियां जिलों में तथा आठ सीटें जम्मू-कश्मीर के चिनाब घाटी क्षेत्र में हैं। इसमें डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले शामिल हैं।
इतने चरण में होंगे चुनाव
जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को तीन चरणों में मतदान होगा और चार अक्तूबर को मतों की गिनती की जाएगी। जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के कार्यालय ने सभी संबंधित हितधारकों को विधानसभा आम चुनावों के दौरान आवश्यक विभिन्न अनुमतियों पर एक विस्तृत पत्र जारी किया है।
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर मेंं 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस समय पांच चरणों में मतदान आयोजित करवाए गए थे, लेकिन अब उसके 10 साल बाद एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव आयोग आयोजित करवा रहा है। दरअसल, देश की शीर्ष अदालत ने निर्वाचन आयोग को आदेश दिए थे कि 30 सितंबर से पहले जम्मू-कश्मीर में विधासभा चुनाव करवाए जाएं।
ये भी पढ़ें- M Mukesh: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में आया भूचाल, मशहूर अभिनेता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज; एक्ट्रेस ने लगाए आरोप