/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/0001ss.jpg)
जम्मू- एक ओर कांग्रेस देश में महंगाई के खिलाफ देशव्यापी महारैली कर रही है वहीं दूसरी और हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने वाले गुलाम नबी आजाद जम्मू में रैली कर रहे हैं उनकी रैली करने का मुख्य उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटा कर क्षेत्रीय दलों और राष्ट्रीय दलों को अपनी शक्ति दिखाना हो सकता है की आज गुलाम नबी आजाद अपनी नई पार्टी की घोषणा कर दें।
https://twitter.com/ANI/status/1566297261256032256?s=20&t=9L3XIj74SV03ZxyooiXaiQ
कांग्रेस को घेर सकते हैं गुलाम नबी आजाद-
राहुल गाँधी और पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए गुलाम ने कांग्रेस के साथ अपने 5 दशक के रिश्ते को हाल ही में तोडा है और यह बात तो तय है की गुलाम अपनी इस रैली में कांग्रेस को घेरने की कोशिश जरूर करेंगें जम्मू कश्मीर के पूर्व cm गुलाम नबी आजाद 7 सितम्बर तक जम्मू में रहेंगे इस दौरान वह यहाँ करीब 250 प्रतिनिधि मंडलों से मुलहकात करेंगें। इसके बाद 8 सितम्बर को गुलाम नबी आजाद भ्रदवाह पहुंचेंगे 9 और 10 सितम्बर को गुलाम नबी आजाद किश्तवाड़ और छात्रू में रैली करेंगें। 11 सितम्बर को किश्तवाड़ में हादसे में मारे गए लोगों के परिवार से मुलहकात करेंगे।
कांग्रेस नेता का कठोर बयान-
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/download.jpg)
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा से जब इस विषय में पूंछा गया कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस को छोड़ने के बाद आज जम्मू में रैली कर रही हैं। तो उनका सीधा कहना था "कौन हैं यह? किसकी बात कर रहे हैं आप? हैं क्या कांग्रेस में? जाएँ जहाँ जाना है। स्वतंत्र देश है, विदेश जाना है विदेश जाएँ। हमें क्या फर्क पड़ रहा है।"
https://twitter.com/ANI/status/1566332959191285760?s=20&t=9L3XIj74SV03ZxyooiXaiQ
कई नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस-
एक तरफ तो कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कर रही वहीं दूसरी तरफ पार्टी के कई नेता पार्टी छोड़ो यात्रा में निकल पड़े हैं गुलाम नमी आजाद के कांग्रेस छोड़ते ही जम्मू कश्मीर के कई कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।
गुलाम नबी आजाद आज कर सकते हैं पार्टी की घोषणा-
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/Fby86zwUEAEeMiW.jpg)
आज की रैली में गुलाम नबी आजाद अपनी नई पार्टी के गठन की घोषणा करने सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह जल्द ही एक नई पार्टी शुरू करेंगे। उन्होंने कहा था कि पहली इकाई जम्मू-कश्मीर में होगी जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अब देखने वाली बात यह है कि गुलाम नबी आजाद की आने वाली राह कैसी होने वाली है उनकी पार्टी को कितना जान समर्थन मिलता है और देश के लिए पार्टी क्या अच्छा कर पाती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें