Advertisment

Jammu Drone Attack: अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान बॉर्डर पर फिर दिखा ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद लौटा

Jammu Drone Attack: अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान बॉर्डर पर फिर दिखा ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद लौटा, Jammu Drone Attack seen again on border returned after BSF firing

author-image
Shreya Bhatia
Jammu-Kashmir: डोडा जिले में ग्रेनेड हमला, एक जवान घायल, हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू

जम्मू। (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी निगरानी ड्रोन पर शुक्रवार को गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के सतर्क जवानों ने तड़के चार बजकर 25 मिनट पर जम्मू के बाहरी क्षेत्र में स्थित अरनिया सेक्टर में संदिग्ध ड्रोन को देखा। इसे गिराने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आधा दर्जन गोलियां चलाई जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बल के चौकन्ना जवानों ने आज अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तान के एक छोटे ड्रोन पर गोलीबारी की।

Advertisment

गोलीबारी की वजह से ड्रोन तुरंत ही लौट गया।’’ उन्होंने बताया कि ड्रोन इलाके की निगरानी करने के लिए आया था। रविवार को यहां स्थित भारतीय वायुसेना के स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। तब जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन पर विस्फोटकों से लदे ड्रोन गिराए गए थे। अधिकारियों का कहना था कि ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान के संदिग्ध आतंकवादियों ने हमले में मानवरहित यान का इस्तेमाल किया है।इसके बाद सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी जम्मू के विभिन्न इलाकों में रात के वक्त महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों के ऊपर ड्रोन उड़ते नजर आए थे।

दरअसल, जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले के बाद जिस प्रकार से कई स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं, उससे यह भी स्पष्ट संकेत सुरक्षा एजेंसियों को मिले हैं कि आतंकियों के पास ऐसे कई ड्रोन हो सकते हैं। क्योंकि, जो ड्रोन दिखे उनके स्वामित्व की पुष्टि अभी भी नहीं हो रही है। इससे जाहिर है कि उनके पीछे भी आतंकी ही हैं।

Advertisment
hindi news news in hindi army Indian Army BSF Pakistan आतंकवाद पाकिस्तान jammu kashmir NIA TERRORISTS Jammu and Kashmir जम्मू कश्मीर Terrorism drone jammu Airbase Attack Drone Attack drone spotted in jammu kashmir Jammu Airbase Attack jammu drone Jammu Drone Attack kaluchak Security Agency ड्रोन जम्मू Drones Drones in Kashmir कश्मीर में ड्रोन बीएसएफ बीएसफ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें