/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Untitled-31-1.jpg)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बृहस्पतिवार को एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई जिससे नौ यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिनी बस थाथरी से डोडा जा रही थी कि इसी दौरान सुई गोवरी इलाके में यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई।
जम्मू-कश्मीर: डोडा में एक मिनी बस के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
डोडा एसडीआरएफ के विजय कुमार ने बताया, "एक बच्चा लापता बताया जा रहा है, हमारी टीम और लोग सर्च कर रहे हैं।" pic.twitter.com/bNn7tngTM4— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2021
अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से सात लोगों को विशेष उपचार के लिए हवाई मार्ग के जरिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है जबकि अन्य घायलों को डोडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘डोडा में थाथरी के निकट हुए सड़क हादसे में बारे में पता चला। डोडा के उपायुक्त विकास शर्मा से अभी बात की है।’’ उन्होंने कहा कि जिस भी सहायता की जरूरत होगी, वह उपलब्ध कराई जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें