/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jammu-and-kashmir-election-result-final.webp)
jammu and kashmir election result final
Jammu Kashmir Vidhan Sabha 2024 Election Results: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है। गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे ज्यादा 42, कांग्रेस को 6 और CPI(M) को एक सीट पर जीत मिली है। सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत थी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jammu-kashmir-300x130.jpg)
बीजेपी के हिस्से 29 सीटें
जम्मू कश्मीर चुनाव में बीजेपी ने 29 सीटें जीती हैं। पार्टी को पिछले चुनाव के मुकाबले 4 सीटों का फायदा हुआ है। जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा सीट से 8 हजार वोटों से हार गए। हार के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।
PDP ने जीतीं 3 सीटें, महबूबा की बेटी इल्तिजा हारीं
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है। PDP को पिछले चुनाव में 28 सीटें मिली थीं। पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा से करीब 9 हजार से ज्यादा वोटों से हार गईं।
पहली बार जीती आम आदमी पार्टी
जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत हासिल की। डोडा सीट से मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राणा को 4500 से ज्यादा वोटों से हराया। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने एक सीट जीती। 7 सीटों पर निर्दलीय कैंडिडेट जीते। संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरू के भाई ऐजाज गुरू को सोपोर सीट से सिर्फ 129 वोट मिले।
उमर अब्दुल्ला होंगे मुख्यमंत्री
जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला होंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने इसकी घोषणा की। उमर अब्दुल्ला ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ा और दोनों ही सीटों पर PDP के प्रत्याशी को शिकस्त दी।
लाइव अपडेट
3.34 PM
जेकेएन को 42 की बढ़त के साथ 36 सीट पर जीत
बीजेपी को 29 की बढ़त के साथ 26 सीट पर जीत
पीडीपी को 3 की बढ़त के साथ 3 सीट पर जीत
3.00 PM
जेकेएन को 41 की बढ़त के साथ 11 सीट पर जीत
बीजेपी को 29 की बढ़त के साथ 20 सीट पर जीत
पीडीपी को 4 की बढ़त के साथ 2 सीट पर जीत
[caption id="attachment_676648" align="alignnone" width="582"]
J & K vidhan sabha result live[/caption]
2.35 PM
JKN ने 41, BJP ने 29 और PDP की 4 सीट पर जीत
2.00 PM
JKN ने 6, BJP ने 9 और PDP की 1 सीट पर जीत हासिल कर ली है।
1.55 PM
JKN ने 6, BJP ने 9 और PDP की 1 सीट पर जीत
01.00 PM
इल्तिजा मुफ्ती ने स्वीकारी हार
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के प्रत्याशी उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंधर्बल दोनों विधानसभा सीटों पर अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं। उधर जीडीपी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बिजबेहरा सीट पर अपनी हर स्वीकार कर ली है। एक अन्य चौंकाने वाले रुझान के मुताबिक जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा सीट से अपने प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे हैं।
12.15 PM
[caption id="attachment_676455" align="alignnone" width="572"]
J-&-K-vidhan-sabha-election result-live 2024[/caption]
12.00 PM
[caption id="attachment_676449" align="alignnone" width="565"]
J-&-K-vidhan-sabha-election result-live 2024[/caption]
11.40 AM
भाजपा चुनाव सह प्रभारी ने कहा जनता का फैसला स्वीकार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी के सह-प्रभारी आशीष सूद ने कहा, "लोगों का जो भी फैसला होगा, हम उसे स्वीकार करेंगे लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी...अभी बहुत कुछ होना बाकी है.
बीजेपी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिस तरह से पीएम ने लोगों के लिए काम किया है और लोगों का पीएम मोदी के प्रति प्यार...मुझे पूरा भरोसा है कि आपको पहली कैबिनेट बैठक में बीजेपी सरकार विकास के लिए ऐतिहासिक फैसले लेती हुई देखने को मिलेगी"
https://twitter.com/ANI/status/1843522312659976663
11.30 AM
11.20 AM
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रुझानों के बीच जेपी नड्डा ने बुलाई BJP महासचिवों की बैठक
11.30 AM
ताजा जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर हो रही काउंटिंग के रुझानों में NC-CONG गठबंधन को बहुमत मिल गया है। तो वहीं BJP 27, PDP को 5 पर बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना पीछे चल रहे हैं।
11.00 AM
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/J-_-K-vidhan-sabha-redult-live-update.webp)
10.45 AM
कांग्रेस दफ्तर में राहुल गांधी जिंदाबाद के लगे नारे
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस जीत दिखाई दे रही है। कांग्रेस-एनसी गठबंधन को रुझानों में बहुमत मिल रहा है। जिसके बाद कांग्रेस दफ्तर में जश्म का माहौल बनने लगा है। कांग्रेस हेडक्वार्टर में राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में पटाखे उड़ाकर अपना जश्न मनाने लगे हैं।
https://twitter.com/ani_digital/status/1843497152099824019
10.15 AM
अगर आप विधानसभा चुनावों के रिजल्ट को इलेक्शन कमीशन की साइड पर देखना चाहते हैं तो आप ECI की आधिकारिक वेबसाइड https://results.eci.gov.in/AcResultGenOct2024/partywiseresult-U08.htm पर जाकर लाइव रिजल्ट देख सकते हैं।
[caption id="attachment_676370" align="alignnone" width="213"]
J-_-K-Assembly-Election-Result-2024-election-commision-data[/caption]
[caption id="attachment_676359" align="alignnone" width="515"]
Election commision Result live update[/caption]
https://twitter.com/AHindinews/status/1843502872140624251
9.48 AM
NC + कांग्रेस 53
BJP 22
PDP 3
अन्य 10
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/J-_-K-Assembly-Election-Result-2024-poster.webp)
9.44 AM
बीजेपी को 25, एनसी-कांग्रेस 52
9.39 AM
90 सीटों पर कांग्रेस-एनसी गठबंधन 53 सीटों पर आगे है,
9.38 AM
हमने पीडीपी से समर्थन की जरूरत नहीं, रिजल्ट आने दीजिए- उमर अब्दुल्ला
पीडीपी के साथ किसी संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, न तो हमने उनसे कोई समर्थन मांगा है और न ही हमें कोई समर्थन मिला है। पता नहीं लोग इतने बेचैन क्यों हैं, रिजल्ट आने दीजिए। अभी हमें उनके समर्थन की जरूरत नहीं है।
https://publish.twitter.com/?url=https://twitter.com/ANI/status/1843492083069530275#
9.36 AM
विधानसभा चुनाव के रुझानों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला सरकार बनती दिखाई दे रही है। जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस के गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। गठबंधन ने अभी 52 सीटों पर लीड कर रहा है तो वहीं बीजेपी 25 सीटों पर और पीडीपी 3 सीटों पर और अन्य 10 सीटों पर आगे है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/J-_-K-Assembly-Election-Result-2024-300x300.webp)
9.25 AM
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा सीट से पीछे
9.12 AM
रुझानों में NC-कांग्रेस गठबंधन 31 सीटों से आगे, BJP 28, PDP को 5 पर बढ़त; उमर दोनों सीटों पर आगे
8.55 AM
बीजेपी को 29, नेशनल कॉफ्रेंस 34, कॉंग्रेस को 8 सीटें
8:50 AM
बीजेपी को 17, कांग्रेस 63 सीटें
8.30 AM
बीजेपी को 20, कांग्रेस 46 सीटें
जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 25, कांग्रेस को 6 सीटें
चुनावी जंग में उतरने वाले विभिन्न दलों के भाग्य का फैसला आज होगा, जो न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
नोट: चुनाव रिजल्ट का डाटा इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की साइड से लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Election Result: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में किसकी बनेगी सरकार, विधानसभा चुनाव का रिजल्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें