नई दिल्ली। Parliament Winter Session: आज भारतीय संसद के शीतकालीन सत्र में दूसरे दिन हुई चर्चा में बड़ा फैसला लिया गया है। जहां पर लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश किया। जो कश्मीर पंडितों के लिए संसद में प्राथमिकता को दर्शाता है।
जानें क्या मिलेगा बिल से फायदा
यहां पर लोकसभा में पारित हुए इस बिल का फायदा जम्मू-कश्मीर के पंडितों को संसद में अपनी सीट का मौका देना है। इस दौरान बिल के पास होने पर संसद में कश्मीर पंडितों के लिए 2 और PoK से विस्थापितों के लिए एक सीट रिजर्व होगी।
संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और एडवोकेट अमेंडमेंट बिल जरूर टेबल किए गए। इसके साथ ही विपक्ष के बीच जमकर हंगामा भी देखा गया।
17वीं लोकसभा का आखिरी सत्र
आपको बताते चलें, भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र जारी है जिसे इस साल का और आम चुनाव से पहले का लोकसभा चुनाव का आखिरी सत्र बताया जा रहा है। यह सत्र 22 दिसंबर तक चलने वाला है, जिसमें 15 बैठकों में 21 बिल पेश किए जाने हैं।
ये भी पढ़ें
Ravi Bishnoi: क्या टी20 वर्ल्ड कप में चहल का पत्ता काटेंगे रवि बिश्नोई, जानें इस रिपोर्ट में
SBI Clerk Recruitment 2023: SBI में निकली 82 हज़ार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, नजदीक है अंतिम तिथि
I.N.D.I.A Meeting Postponed: अब 6 दिसंबर को नहीं होगी बैठक, चुनाव के नतीजों पर होनी थी चर्चा
MP News: फूल सिंह बरैया अपने बयान पर कायम, बोले- इस तारीख को राजभवन में करुंगा मुंह काला
Parliament Winter Session, Jammu and Kashmir Reservation Amendment Bill, Loksabha, Kashmiri Pandit