Advertisment

Jammu And Kashmir :उत्तरी कश्मीर में बड़ी दुर्घटना सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत

Jammu And Kashmir :उत्तरी कश्मीर में बड़ी दुर्घटना सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत Jammu And Kashmir : Pilot killed in Army helicopter crash in North Kashmir sm

author-image
Bansal News
Jammu And Kashmir :उत्तरी कश्मीर में बड़ी दुर्घटना सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दूर-दराज के एक इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीमार कर्मी को लेने जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर ‘चीता’ दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे पायलट की मौत हो गई और सह-पायलट घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सह-पायलट को एक चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया है।

Advertisment

बचे लोगों की तलाश

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसने नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में गुरेज सेक्टर में गुजरां नाले के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल को रवाना किया गया है और हवाई टोही दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारियां अभी नहीं मिल पाई है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें