Jammu and Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, वहीं NC ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। NC ने उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। कांग्रेस की पहली सूची में गुलाम अहमद मीर को दूरु और विकार रसूल वानी को बनिहाल से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सूची में शामिल अन्य उम्मीदवार हैं। बता दें इसके पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी भी अपनी सूची जारी कर चुकी है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों इंडिया गठबंधन के तहत सहयोगी दल के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। यह सूची सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ सीट बंटवारे पर समझौता होने के बाद जारी की गई है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस की दूसरी सूची जारी
सूची में 32 नाम शामिल किए गए हैं.
The following persons have been nominated as contesting candidates from the Jammu and Kashmir National Conference (JKNC) for the upcoming Assembly elections, as approved by the President of JKNC:
1.Kangan (ST): Mian Mehar Ali
2.Ganderbal: Omar Abdullah
3.Hazratbal: Salman Ali…— JKNC (@JKNC_) August 27, 2024
कांग्रेस के सूची में 9 लोगों के नाम शामिल
कांग्रेस ने देर रात सूची जारी की है। इस संबंध में जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने एक्स पर प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
The Central Election Committee has selected the following persons as Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Jammu & Kashmir.. pic.twitter.com/JEa3zn6jx9
— J&K Congress (@INCJammuKashmir) August 26, 2024
- गुलाम अहमद मीर को दूरु
- विकार रसूल वानी को बनिहाल
- त्राल से सुरिंदर सिंह चन्नी
- देवसर से अमानुल्लाह मंटू
- अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सैयद
- इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह
- भद्रवाह से नदीम शरीफ
- डोडा से शेख रियाज़
- डोडा वेस्ट से डॉ. प्रदीप कुमार भगत
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस 32 और NC 51 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच शीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो गया। 90 सीटों में से 51 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली मुकाबला होगा और 2 सीटें CPI (M) और पैंथर्स पार्टी को दी गई हैं।