Advertisment

Jammu and Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर 1 बजे तक कुल 44.08 प्रतिशत वोटिंग, बारामूला में सबसे कम मतदान

Jammu and Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर 11 बजे तक 28.11 प्रतिशत वोटिंग, बारामूला में सबसे कम मतदान

author-image
Manya Jain
Jammu and Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर 1 बजे तक कुल 44.08 प्रतिशत वोटिंग, बारामूला में सबसे कम मतदान

Jammu and Kashmir Elections

Jammu and Kashmir Elections: जम्मू कश्मीर में 40 सीटों पर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. जम्मू में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है, जबकि कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, इंजीनियर राशिद की आवामी इत्तेहाद पार्टी और सज्जाद लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस जैसे दल भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisment

इस बीच, वोटिंग को लेकर मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। आज तीसरे चरण में 40 सीटों पर चुनाव हो रहा है, जिनमें से 24 सीटें जम्मू क्षेत्र और 16 सीटें कश्मीर क्षेत्र की हैं।

इस चरण में 415 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके लिए 39 लाख मतदाता वोट डालेंगे। यह महत्वपूर्ण चरण जम्मू संभाग के जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ, साथ ही कश्मीर संभाग के बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा के सात जिलों की कुल 40 सीटों के लिए मतदान होगा।

1 बजे तक कुल 44.08% वोटिंग हुई 

चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक कुल 44.08% मतदान हुआ. बांदीपोरा में 42.67%, बारामूला में 36.60%, जम्मू में 43.36%, कठुआ में 50.09%, कुपवाड़ा में 42.08%, सांबा में 49.73%, उधमपुर में 51.66% प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले 11 बजे तक कुल 28.11 प्रतिशत मदान हुआ है.

Advertisment

बारामूला में सबसे कम मतदान प्रतिशत

सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में कुल 28.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। शुरुआती 2 घंटों में 40 सीटों पर 11.60 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। उधमपुर में सबसे अधिक 14.23% मतदान हुआ, जिसमें रामनगर विधानसभा सीट पर 15.27% वोटिंग हुई। दूसरी ओर, बारामूला में सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा, जहां सिर्फ 8.89% मतदाता मतदान में शामिल हुए।

भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने डाला वोट 

जम्मू: नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

https://twitter.com/AHindinews/status/1840973260608942544

ये भी पढ़ें: राजा भोज एयरपोर्ट पर आज से नई शुरुआत: इस डेट से चलेगी भोपाल से पुणे लेट नाइट फ्लाइट, बुकिंग शुरू

Advertisment

40 सीटों पर 11% से ज्यादा वोटिंग

जम्मू कश्मीर में तीसरे फेज में 9 बजे तक 40 सीटों पर 11% से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर इ 7 जिलों की सभी 40 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक कुल वोटिंग 11.06% दर्ज  की गई है

publive-image

दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाना है- खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर बयान सामनें आया। जिसमें उन्होंने कहा,"जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू होने के साथ, मैं इन 40 विधानसभा सीटों के लोगों से बड़ी संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं.

जम्मू-कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है. याद रखें, एक वोट आपकी किस्मत बदल सकता है और एक उज्जवल भविष्य की शुरुआत कर सकता है."

Advertisment

publive-image

जम्मू कश्मीर में वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। यदि इस दौरान कोई मतदाता मतदान केंद्र के परिसर में कतार में खड़ा होता है, तो मतदान शाम 6 बजे के बाद भी जारी रहेगा।

सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं जैसे पीने का पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, फर्नीचर, और बरामदा या शेड की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त, जरूरतमंद मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर भी प्रदान की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Prashant Kishore: चुनावी रणनीतिकार Prashant Kishore का बड़ा बयान, कहा- Modi की लोकप्रियता घटी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें