Rahul Gandhi Security Breach: कश्मीर में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक के दावे के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन का बयान सामने आया है। बयान में कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था की गई है क्योंकि सरकार सुरक्षा चिंताओं के प्रति पूरी तरह से सचेत है।
Jammu, J&K | The government is acutely mindful of the security concerns and all arrangements have been made to ensure the best possible security for the ongoing Bharat Jodo yatra: RK Goyal, Addl Chief Secy (FC), Home Dept J&K, on Rahul Gandhi’s security breach pic.twitter.com/LcxPiuCROF
— ANI (@ANI) January 27, 2023
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सुरक्षा में चूक के दावों के बीच जम्मू-कश्मीर गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (FC) आरके गोयल ने कहा कि योजना से अधिक लोगों की भीड़ के कारण सुरक्षा संसाधनों पर दबाव हो सकता है, जिसके कारण इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमी का आभास हुआ हो।
उनका कहना है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था की गई है क्योंकि सरकार ‘सुरक्षा चिंताओं के प्रति पूरी तरह से सचेत है’। इसके लिए अर्धसैनिक बलों की 15 और जम्मू-कश्मीर पुलिस की 10 कंपनियां तैनात है।
Today, the police arrangements completely collapsed. There were no police officers present to control the crowd. My security team advised me not to continue the walk. It is crucial that the police put in place all the necessary arrangements.
: Shri @RahulGandhi pic.twitter.com/5ZMGenRZah— Congress (@INCIndia) January 27, 2023
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया, जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि शनिवार और रविवार को इस यात्रा तथा इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए।
बता दें कि कांग्रेस नेता ने जम्मू क्षेत्र के बनिहाल से यात्रा की शुरुआत की और एक बुलेटप्रूफ वाहन में जवाहर सुरंग पार करके घाटी के काजीगुंड इलाके में दाखिल हुए, लेकिन इसके बाद 500 मीटर भी नहीं चल सके। उनसे उनके सुरक्षाकर्मियों ने यात्रा रोकने के लिए कहा, क्योंकि भारी भीड़ को संभालने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे।