Advertisment

Gyanwai Masjid Jamiat big statement: ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर जमीयत का बड़ा बयान

बयान में कहा की कि कुछ ‘शरारती लोग’ इस मामले के बहाने दो समुदायों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश में हैं, इसलिए इसमें संयम जरूरी है।

author-image
Bansal News
Gyanwai Masjid Jamiat big statement: ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर जमीयत का बड़ा बयान

नयी दिल्ली। Gyanwai Masjid Jamiat big statementदेश-दुनियाभर के तमाम खबरों के बीच एक खबर ज्ञानवापी मस्जिद जुड़ा सामने आ रहा है। जहां पर बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों का आह्वान किया। और कहा की ज्ञानवापी जैसे मुद्दे को सड़क पर ना लाया जाए और हर प्रकार के प्रदर्शनों से बचा जाए। Gyanwai Masjid Jamiat big statement

Advertisment

महमूद मदनी का बयान

आपको बताते चलें की इस मुद्दे जमीयत के अध्यक्ष मौलानै महमूद मदनी ने अपने एक बयान में कहा की कि कुछ ‘शरारती लोग’ इस मामले के बहाने दो समुदायों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश में हैं, इसलिए इसमें संयम जरूरी है। मदनी ने आह्वान किया कि ज्ञानवापी जैसे मुद्दे को सड़क पर न लाया जाए और सभी प्रकार के सार्वजनिक प्रदर्शनों से बचा जाए। उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में मस्जिद कमेटी एक पक्षकार के रूप में विभिन्न अदालतों में मुकदमा लड़ रही है। Gyanwai Masjid Jamiat big statement उनसे उम्मीद है कि वे इस मामले को अंत तक मजबूती से लड़ेंगे। देश के अन्य संगठनों से अपील है कि वे इसमें सीधे हस्तक्षेप न करें।’’ मदनी ने कहा, ‘‘उलेमा, वक्ताओं और टिप्पणीकारों से अपील है कि वह टीवी डिबेट और बहस में भाग लेने से परहेज करें। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए सार्वजनिक बहस में भड़काऊ बहस और सोशल मीडिया पर भाषणबाजी किसी भी तरह से देश और मुसलमानों के हित में नहीं है। Gyanwai Masjid Jamiat big statement

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें