Jamia convocation 2023: जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) 2019 और 2020 परीक्षा में उत्तीर्ण अपने विद्यार्थियों के लिए 23 जुलाई को यहां विज्ञान भवन में दीक्षांत समारोह का आयोजन करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उपराष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
एक अधिकारी ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। जेएमआई ने बयान में कहा कि 2019 और 2020 शैक्षणिक वर्ष के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से अपेक्षित जानकारी मुहैया कराकर उन्हें पंजीकरण कराने की सलाह दी गयी है। जो विद्यार्थी 2019 और 2020 में उत्तीर्ण होकर निकले थे उनका दीक्षांत समारोह कोरोना वायरस महामारी की वजह से नहीं हो सका था।
शताब्दी वर्ष का दीक्षांत समारोह
विश्वविद्यालय का अंतिम दीक्षांत समारोह 2019 में आयोजित किया गया था। बयान के मुताबिक, पंजीकरण पोर्टल पांच जुलाई से खुल गया है और विद्यार्थी 12 जुलाई तक पंजीकरण करा सकते हैं। कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय अपने शताब्दी वर्ष का दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है।
कुलपति ने विद्यार्थियों को बधाई दी
उन्होंने कहा, ”मैं सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देती हूं जिन्हें डिग्री और डिप्लोमा मिलेंगें । मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराएं।
यह भी पढ़ें:
Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानें उम्र सीमा