हाइलाइट्स
-
जेम्स एंडरसन का क्रिकेट से संन्यास
-
एंडरसन ने करियर में झटके 991 विकेट
-
41 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा
James Anderson Retirement: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 41 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने 2002 में 20 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। 2024 में वे 41 साल की उम्र में रिटायर हो गए। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 991 विकेट लिए। वे 21 साल तक अंग्रेजों की तेज गेंदबाजी की जान रहे।
‘दुनिया की बेस्ट जॉब’
अपना आखिरी टेस्ट जीतने के बाद जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स की बालकनी पर आए। सैंकड़ों लोगों को खुशी मनाने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलना दुनिया की बेस्ट जॉब है।
Jimmy delivering the goods at Lord's, one last time 🤣🍻 pic.twitter.com/QdFjUDVLIA
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
एंडरसन के पहले और आखिरी इंटरनेशनल मैच
जेम्स एंडरसन ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। आखिरी वनडे उन्होंने 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। 2003 में टेस्ट की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी। आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ 2024 में खेला। 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जेम्स ने टी20 डेब्यू किया था। 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 खेला था।
Jimmy's family and the whole of Lord's rise to applaud a true legend of the game 🥰
They don't make 'em like Jimmy Anderson anymore ❤️ pic.twitter.com/seXVMuFQhG
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
जेम्स एंडरसन का पहला शिकार
15 दिसंबर 2002 को जेम्स एंडरसन ने 20 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली गेंद डाली थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को आउट किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे में उन्होंने 6 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट लिया था।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पंजा
वनडे डेब्यू के एक साल के बाद जेम्स एंडरसन को पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला। जिमी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 5 विकेट झटके। ये मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया था।
2007 में मिला टी20 खेलने का मौका
जेम्स एंडरसन को 2007 में टी20 डेब्यू का चांस मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टी20 में जिमी ने मैथ्यू हेडन को आउट किया था।
जेम्स एंडरसन का इंटरनेशनल करियर
- 188 टेस्ट में 704 विकेट
- 194 वनडे में 269 विकेट
- 19 टी20 में 18 विकेट
एंडरसन ने भारत दौरे पर पूरे किए थे 700 टेस्ट विकेट
जेम्स एंडरसन सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने इसी साल भारत दौरे पर 700 टेस्ट विकेट का कीर्तिमान अपने नाम किया था।
इंग्लिश टीम के सबसे सीनियर जिमी
जेम्स एंडरसन 41 साल के हैं। अब भी इंग्लिश टीम के लिए खेले। इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनका जेम्स एंडरसन के करियर की शुरुआत के वक्त जन्म भी नहीं हुआ था।
पहले टेस्ट से पहले जेम्स एंडरसन ने क्या कहा था
जेम्स एंडरसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पिछले कुछ दिनों से मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है। मैं खेल के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मेरे लिए बड़ी बात होगी कि अच्छी गेंदबाजी करूं और टीम को मैच जिताऊं। मेरा पूरा ध्यान इसी पर लगा है। मुझे विश्वास है कि मैच के बाद भावनाएं बदलेंगी। तो मेरा ध्यान खुद को रोने से रोकने पर रहेगा।
मैं अभी भी पहले की तरह ही फिट महसूस कर रहा हूं, जैसे कि मैं पहले की तरह ही अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मुझे अभी भी लगता है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। लेकिन साथ ही मैं समझता हूं कि इसे किसी न किसी दिन ये खत्म होना ही है। अब यह ऐसी चीज है जिसे स्वीकार करना होगा।
ये खबर भी पढ़ें: भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान: चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट होगा बर्बाद! ICC को BCCI यहां मैच कराने का दे सकता है प्रस्ताव
लॉर्ड्स टेस्ट पारी और 114 रन से जीता इंग्लैंड
Jimmy Anderson at his 𝘃𝗲𝗿𝘆 best ✨#EnglandCricket | @Jimmy9 pic.twitter.com/98i7Uythss
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पारी और 114 रन से जीत लिया। शुक्रवार को वेस्टइंडीज की टीम ने 79 रन से आगे खेलना शुरू किया था और वो 136 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में इंग्लैंड को 250 रन की लीड मिली थी। 12 विकेट लेने वाले गस एटकिंसन मैच के हीरो रहे।