Advertisment

Jalore Accountant Blade Incident: जब अकाउंटेंट ने निगली एक-एक कर 56 ब्लेड ! करता रहा खून की उल्टियां, हालत स्थिर

राजस्थान के जैसलमेर से एक मामला सामने आया है जिसमें एक प्राइवेट कंपनी के अकाउंटेंट ने एक -एक कर 56 ब्लेड निगल ली ।

author-image
Bansal News
Jalore Accountant Blade Incident:  जब अकाउंटेंट ने निगली एक-एक कर 56 ब्लेड ! करता रहा खून की उल्टियां, हालत स्थिर

राजस्थान। Jalore Accountant Blade Incident दुनिया जितनी अजीबोगरीब है उतने ही विचित्र मामले सामने आते रहते है हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर से एक मामला सामने आया है जिसमें एक प्राइवेट कंपनी के अकाउंटेंट ने एक -एक कर 56 ब्लेड निगल ली । जहां पर सोनोग्राफी में खुलासा होने पर डॉक्टरों की टीम ने जीवनदान दिया है।

Advertisment

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें कि, यह घटना राजस्थान की है जहां पर निवासी यशपाल सिंह (26) सांचौर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव के यहां एसएम राव डेवलपर्स में अकाउंटेंट है। बालाजी नगर में कमरा लेकर 4 साथियों के साथ रहता है। रविवार की सुबह सभी साथी काम के लिए ऑफिस चले गए थे। यशपाल रूम पर अकेला था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे यशपाल ने अपने साथियों को फोन किया। बताया कि उसकी तबीयत खराब हो गई है। खून की उल्टियां हो रही हैं। जहां पर साथियों ने अस्पताल पहुंचाया जिसमें खुलासा होने पर इलाज शुरू किया है। यहां पर डॉक्टरों की टीम ने पहले यशपाल का एक्सरे कराया। फिर सोनोग्राफी। उसके पेट में काफी सारी ब्लेड नजर आईं। इसके बाद कन्फर्म करने के लिए एंडोस्कोपी की गई। फिर पेट से ब्लेड निकालने के लिए इमरजेंसी में ऑपरेशन किया गया है।

युवक की हालत स्थिर

आपको बताते चलें कि, इस मामले में युवक को अस्पताल लेकर आए तो ऑक्सीजन लेवल 80 पर था। जांच में पेट में ब्लेड होने की जानकारी मिली। इसके बाद ऑपरेशन कर 56 ब्लेड निकाली गईं। जिसमें इलाज के बाद युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।  परिवार वालों ने बताया कि युवक से आखिरी बार बात हुई तो वह नॉर्मल था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक है। ऐसे में ब्लेड खाने की बात हैरान करने वाली है।

Rajasthan Government news omg news "Mediplus hospital in Rajasthan" "Mediplus hospital jalore" "Mediplus hospital" "OMG operation" "rajasthan jalore news" "Rajasthan medical policy chiranjeevi rajasthan hospital list 56 Blades In Stomach"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें