Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक बड़ी रेल दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है कि जलगांव में ट्रेन हादसा पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैलने पर यात्रियों ने छलांग लगा दी और दूसरी ट्रैक से आ रही ट्रेन ने कई लोगों को कुचल दिया। दूसरी तरफ से कर्नाटक संपर्क क्रांति ट्रेन आ रही थी।
जानकारी के मुताबिक, पुष्पक ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चलकर मुंबई जा रही थी। जलगांव के परांडा स्टेशन के पास यह घटना हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। 30-40 लोगों के घायल हुए हैं।
शार्प टर्न पर हुआ हादसा
सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देकर बताया कि जिस जगह ये घटना हुई है उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा ही नहीं लगा। यही वजह रही कि स्पीड से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए। घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है।
ट्रेन के पहिए से निकला था धुआं
गौरतलब है कि कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। जिसका नंबर 12629 है जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेक लगाने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकला था। इसी वजह से ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली थी। इसी से घबराकर लोग कोच के बाहर कूदे थे।
जलगांव डीएम आयुष ने इस हादसे पर जानकारी देकर कहा कि हादसे के बाद बचाव टीम को भेज दिया गया है. स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। एंबुलेंस को भेजा गया है साथ ही 3 अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है। अंधेरा होने के कारण राहत बचाव कार्य में समस्या आ रही है।
#WATCH पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना | दिल्ली: रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, "…पुष्पक एक्सप्रेस में कुछ यात्रियों ने अलार्म चेन खींची और ट्रेन से उतर गए। दूसरी तरफ से बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी। इसकी चपेट में आने से… pic.twitter.com/mJ1p7e5i48
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
कुछ यात्रियों ने अलार्म चेन खींची
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस में कुछ यात्रियों ने अलार्म चेन खींची और ट्रेन से उतर गए। दूसरी तरफ से बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी। इसकी चपेट में आने से कुछ यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की हमें सूचना मिली है।
भुसावल से कई लोग ट्रेन में चढ़े थे और उनमें से एक ने अलार्म चेन खींची। इसके बाद वे ट्रेन से उतर गए और या तो गलत तरीके से पटरी पार करने की कोशिश करने लगे या फिर पटरियों पर खड़े हो गए। इस वजह से वे ट्रेन की चपेट में आ गए। भुसावल मंडल रेल प्रबंधक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, मेडिकल टीम वहां मौजूद है, स्थानीय प्रशासन भी मौजूद है। रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर भी वहां मौजूद हैं। अन्य वरिष्ठ डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।