Advertisment

जालौन में 4 साल की मेहनत लाई रंग: सूखी नदी फिर हुई जिंदा! 81 किमी लंबी नदी से 15,000 किसानों को मिलेगा सिंचाई का पानी

UP Jalaun Noon River News: जालौन में 81 किमी लंबी सूखी नून नदी को चार साल की मेहनत से किया गया पुनर्जीवित। अब 15,000 से ज्यादा किसानों को मिलेगा सिंचाई का पानी। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
Shashank Kumar
UP Jalaun Noon River, Bundelkhand News

UP Jalaun Noon River, Bundelkhand News

UP Jalaun Noon River, Bundelkhand News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में किसानों की उम्मीदों की डोर फिर से जुड़ गई है। सालों पहले सूख चुकी 'नून नदी' एक बार फिर से जिंदा हो चुकी है। यह वही नदी है जो एक समय हजारों किसानों की फसलों को जीवन देती थी, लेकिन अतिक्रमण और बारिश की कमी के कारण पूरी तरह खत्म हो गई थी। अब, चार साल की अथक सामूहिक मेहनत के बाद इस 81 किलोमीटर लंबी नदी को फिर से जीवंत कर दिया गया है और अगले 15 दिनों में इसमें पानी बहना शुरू हो जाएगा।

Advertisment

अब मिलेगा 2780 एकड़ खेतों को पानी

[caption id="attachment_818979" align="alignnone" width="1176"]UP Jalaun Noon River UP Jalaun Noon River[/caption]

नून नदी (Jalaun Noon River) जालौन जिले के 47 गांवों से होकर बहती है और आगे चलकर यमुना में मिल जाती है। इस नदी की वापसी से लगभग 2780 एकड़ खेतों को सिंचाई का पानी मिलेगा। इससे 15,000 से अधिक किसानों को फायदा होगा। पशुओं के लिए भी अब जल स्रोत उपलब्ध होगा और नदी किनारे फिर से हरियाली लौटेगी। सूखे में दर-दर भटकते मवेशियों के लिए यह नदी फिर से जीवनदायिनी बनेगी।

लोकल कम्युनिटी ने खुद उठाया बीड़ा

इस परिवर्तन की सबसे बड़ी बात यह है कि यह किसी सरकारी योजना से नहीं बल्कि स्थानीय लोगों की सामूहिक पहल से संभव हो सका है। 2021 में इस नदी को पुनर्जीवित करने का काम शुरू हुआ, जिसमें हजारों ग्रामीणों, महिलाओं और पुरुषों ने इच्छा से मजदूरी करके हिस्सा लिया। नदी के बेसिन की मरम्मत की गई, 14 किलोमीटर तक मिट्टी की सफाई और गहराई का काम किया गया, जिससे पानी फिर से उसमें बह सके।

Advertisment

[caption id="attachment_818983" align="alignnone" width="1109"]UP Jalaun Noon River, Bundelkhand News UP Jalaun Noon River, Bundelkhand News[/caption]

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया था जिक्र

इस नदी (Jalaun Noon River) के पुनर्जीवन की गूंज देश के प्रधानमंत्री तक भी पहुंची थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जालौन की नून नदी का जिक्र करते हुए कहा था कि “बुंदेलखंड के लोग जल्द एक चमत्कार करेंगे।” और आज वही भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। नदी में पानी लौटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगले कुछ ही दिनों में यह पूरी तरह बहने लगेगी।

ये भी पढ़ें:  देश में चीनी उत्पादन 257 लाख टन के पार: उत्तर प्रदेश ने फिर मारी बाजी, 93 लाख टन उत्पादन के साथ नंबर वन बना राज्य

Advertisment

सबक भी सिखा गई नून नदी की कहानी

नून नदी की यह कहानी न केवल प्रेरणा है बल्कि सबक भी है। कैसे अतिक्रमण और लापरवाही एक नदी को पूरी तरह खत्म कर सकते हैं, और कैसे लोगों की जागरूकता और प्रयास उसे दोबारा जिंदा कर सकते हैं। जालौन के लोगों ने यह समझा कि प्राकृतिक संसाधनों के साथ खिलवाड़ करना भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है, और उसी चेतना से इस नदी को फिर जीवन मिला।

ये भी पढ़ें:    UP High Court: बहराइच में मसूद गाजी की दरगाह पर मेला आयोजन पर रोक जारी, प्रबंध समिति को हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Bundelkhand News Jalaun Noon River News UP river revival news Bundelkhand farmer irrigation river Uttar Pradesh Noon River revival Noon River Irrigation Water Scheme Noon river again alive Mann Ki Baat Jalaun River Jalaun River 2780 acres of farm Bundelkhand Water Revolution Jaloun Noon River Revival 2025 UP Jalaun Noon River News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें