Advertisment

जालंधर: घुम्मन की अंतिम अरदास में बेटी की भावुक स्पीच, बोलीं- डॉक्टर बन सपना पूरा करूंगी

author-image
Bansal news

वरिंदर घुमन की बेटी ने गुरुवार दोपहर अमृतसर के मॉडल हाउस स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में आयोजित उनके भोग और अंतिम अरदास समारोह में एक बेहद भावुक भाषण दिया। आँसुओं को रोकते हुए उन्होंने अपने पिता को अपनी सबसे बड़ी ताकत के रूप में याद किया और कहा, "तुस्सी हमेशा मेरी ताकत रहे हो।" उन्होंने यह भी साझा किया कि उनके पिता ने हमेशा उनकी हर इच्छा पूरी की और उनके सपनों का समर्थन किया। पिता के साथ पर्याप्त समय न बिता पाने के दुःख और अपराधबोध से घिरकर, उन्होंने रोते हुए अपने पिता के लंबे समय से संजोए हुए सपने को पूरा करने का संकल्प लिया और डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, "मुझे आपकी बेटी होने पर गर्व है," और बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में अपने पिता की तरह ही अपना नाम बनाने की कसम खाई।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें