Advertisment

Rambagh Palace: दुनिया के सबसे पसंदीदा होटल में शामिल, 190 साल पहले जयपुर में हुआ था निर्माण

राजस्थान में जयपुर स्थित रामबाग पैलेस दुनिया भर में आगंतुकों का सबसे पसंदीदा होटल चुना गया है। यात्रा संबंधी सेवाएं देने वाली वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर ने यह सूची जारी की है।

author-image
Bansal News
Rambagh Palace: दुनिया के सबसे पसंदीदा होटल में शामिल, 190 साल पहले जयपुर में हुआ था निर्माण

मुंबई।  Rambagh Palace  राजस्थान में जयपुर स्थित रामबाग पैलेस दुनिया भर में आगंतुकों का सबसे पसंदीदा होटल चुना गया है। यात्रा संबंधी सेवाएं देने वाली वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर ने यह सूची जारी की है। इस सूची में करीब 190 साल पुराने महल से होटल में तब्दील किया गया रामबाग पैलेस शीर्ष स्थान पर है।

Advertisment

जाने क्या है पूरी खबर

इंडियन होटल्स कंपनी के अधीन संचालित होने वाले इस होटल को आतिथ्य क्षेत्र में ‘ज्वेल ऑफ जयपुर’ भी कहा जाता है। मालदीव के बोलिफुशी द्वीप पर स्थित ओजेन रिजर्व बोलिफुशी होटल सूची में दूसरे स्थान पर है, जबकि ब्राजील के ग्रामादो स्थित होटल कोलिन डि फ्रांस तीसरे स्थान पर मौजूद है। ट्रिपएडवाइजर के ट्रैवलर्स चॉइस अवार्ड, 2023 में रामबाग पैलेस होटल को दुनिया का सबसे आलीशान होटल भी चुना गया है।

मेहमानों की टिप्पणियों के आधार पर घोषणा

यह पुरस्कार वेबसाइट पर आगंतुकों की तरफ से की गई टिप्पणियों के आधार पर दिया जाता है। ट्रिपएडवाइजर की संपादकीय प्रमुख सारा फर्शीन ने कहा, ‘‘पुरस्कारों की अलग- अलग श्रेणियों में दुनिया के 37 क्षेत्रों में मौजूद होटल चुने गए हैं। यह विविधता को दर्शाता है। जयपुर का एक शानदार महल सूची में शीर्ष पर रहा है।’’

Jaipur News Pink City Rambagh Palace
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें