/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ias-3.jpg)
जयपुर। राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 13 व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किए। इसके अनुसार, पदस्थापन (पोस्टिंग) की प्रतीक्षा में चल रहे आईएएस पी. रमेश को जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है।
इसी तरह पदस्थापन पाने वाले आईएएस में डॉ खुशाल यादव, पूजा कुमारी पार्थ, श्वेता चौहान व गुंजन सिंह शामिल हैं। एक अन्य आदेश में विभाग ने पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) पर चल रहे आईएएस हेमंत प्रियदर्शी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में अतिरिक्त महानिदेशक व हिम्मत अभिलाष टाक को पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था (जयपुर) पद पर नियुक्त किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें