Advertisment

Jaipur: राजस्थान में कई IAS, IPS अधिकारियों का तबादला

author-image
Bansal News
Jaipur: राजस्थान में कई IAS, IPS अधिकारियों का तबादला

जयपुर। राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 13 व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किए। इसके अनुसार, पदस्थापन (पोस्टिंग) की प्रतीक्षा में चल रहे आईएएस पी. रमेश को जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है।

Advertisment

इसी तरह पदस्थापन पाने वाले आईएएस में डॉ खुशाल यादव, पूजा कुमारी पार्थ, श्वेता चौहान व गुंजन सिंह शामिल हैं। एक अन्य आदेश में विभाग ने पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) पर चल रहे आईएएस हेमंत प्रियदर्शी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में अतिरिक्त महानिदेशक व हिम्मत अभिलाष टाक को पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था (जयपुर) पद पर नियुक्त किया गया है।

national latest ground india report ground report india igr india ground report indiagroudreport indiaground indiagroundreport nationl इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें