
jaipur news
Jaipur SMS Hospital Fire Update: जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात भीषण हादसा हो गया है।
जहां अचानक आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर बने आईसीयू से अचानह आग की लपटें उठनी लगीं। धधकती आग और धुएं के बीच मरीजों को बेड समेत लेकर लोग बाहर भागे।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1975020168100372742
देर रात लगी भीषण हादसा
जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात भीषण हादसा हो गया। रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर दूसरी मंजिल स्थित आईसीयू से धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग की लपटों ने वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक फैले धुएं और आग से मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपने मरीजों को बेड समेत उठाकर सड़क तक ले आए।
[caption id="attachment_909287" align="alignnone" width="860"]
जयपुर में SMS हॉस्पिटल आग के बाद निकलता धुआं[/caption]
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इस भीषण अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी, जो सबसे पहले न्यूरो वार्ड के स्टोर रूम में भड़की और तेजी से आईसीयू तक फैल गई।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jaipur-news.webp)
अस्पताल प्रशासन ने हादसे के बाद बाकी वार्डों से भी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करना शुरू किया। इस दौरान परिजन दहशत में अपने परिजनों को गद्दे और बेड पर लादकर बाहर निकालते नजर आए। घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में कोहराम का माहौल रहा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jaipur-sms-hospital-fire-news.-वार्ड-में-रखा-सामान-जल-गया.webp)
यह भी पढ़ें : Bihar Election Dates 2025 : EC आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा ऐलान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें