Jaipur Bomb Threat: राजस्थान की राजधानी जयपुर में चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। ईमेल मिलने के बाद स्कूलों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने इस मामले पर बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों और स्टाफ मेंबर्स को स्कूल परिसर से बाहर निकाल दिया गया है। साथ ही पुलिस की टीमें बम को ढूंढने के लिए डॉग स्क्वाड के साथ इलाके की छानबीन कर रही है।
After Delhi, several schools in Jaipur get bomb threats; students evacuated
Read @ANI Story | https://t.co/bFPI1NoLEU#Jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/lRIlDSbcRD
— ANI Digital (@ani_digital) May 13, 2024
पुलिस ने यह भी बताया कि शहर में करीब चाप पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। साथ ही जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि पुलिस स्कूलों के भीतर मौजूद है और धमकी भरे मेल भेजने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले बम से उड़ाने वाला धमकी भरा ईमेल मोती डंगरी एमपीएस स्कूल को मिला था। जिसके बाद प्रिंसिपल ने इसकी सूचना तुरंत दिए जाने के बाद बम स्क्वाड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल को खाली करवा लिया गया। पुलिस मेल भेजने वाले व्यक्ति की तलाश मे जुटी है। साथ ही हर जगह जांच की जा रही है।
जयपुर बम धमाके की 17वीं बरसी आज
ठीक आज से 17 साल पहले 13 मई 2008 को शाम के समय शहर के परकोटा क्षेत्र में एक के बाद एक आतंकियों ने दो मंदिरों सहित छह जगहों पर 8 बम ब्लास्ट किए थे। इन धमकों में कुळ 71 लोगों ने अपनी जान गंवाई थीं। वहीं, 181 लोग इन ब्लास्ट में जख्मी हो गए थे। वहीं, एक बार फिर राजधानी जयपुर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
Several schools in #Rajasthan's capital city Jaipur recieved bomb threats via email on Monday, police said. Students and staff of these #schools were evacuated following the threat messages. #Police teams, along with #bomb squads were rushed to the schools to undertake bomb… pic.twitter.com/CHQwyRg8zC
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) May 13, 2024
लखनऊ के स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर के अलावा लखनऊ के गोमतीनगर के विबग्योर स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल आया है। बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद स्कूल को खाली करवा लिया गया है। साथ ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे स्कूल की तलाशी शुरू कर दी है।
Jaipur Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब जयपुर के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ के स्कूल को भी आया ईमेलhttps://t.co/jvCigtug4v#Jaipur #BombThreat #delhi #school #lucknow #email #hindinews #BREAKING pic.twitter.com/Uhh1hsRgHZ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 13, 2024
रविवार को मिली थी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी
बता दें कि इससे पहले रविवार शाम को भोपाल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ये धमकी भी ईमेल के जरिए ही भेजी गई थी, जिसके बाद सीआईएसएफ अलर्ट पर हैं। वहीं, बम की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई।
भोपाल के अलावा दिल्ली के आईजीआई और लखनऊ एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने का मेल भेजा गया है। पुलिस मेल भेजने वाले शख्स की जानकारी जुटा रही है। वहीं यह सारे मेल रविवार को दोपहर करीब 3 बजे के आस-पास भेज गए थे।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Live: देश में चौथे चरण का मतदान जारी, 96 सीटों पर 10.35 फीसदी वोटिंग; J&K में हुई सबसे कम वोटिंग