/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Jaipur-Police-Arrested-Kidnapping-Accused.webp)
Jaipur Police Arrested Kidnapping Accused
Jaipur Police Arrested Kidnapping Accused: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक अजीब खबर सामने आई हैं। आपको बात दें कि जयपुर पुलिस को 14 महीने पहले हुए किडनैप मामले में सफलता मिली है। करीब 14 महीने बाद पुलिस ने किडनैपर से मासूम को सही सलामत छुडा लिया है। बच्चे के मिलने के बाद परिवार के लोग बहुत खुश हैं।
पुलिस के मुताबिक अपहरण करने वाला कोई और नहीं बच्चे की मां के मामा का लड़का है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात रह चुका है। इस घटना में सबसे अनोखी बात ये रही है कि जब पुलिस बच्चे की मां को उसके बच्चे के पास लेकर पहुंची तो बच्चा किडनैपर से अलग होने पर रोने लगा।
किडनैपर से अलग नहीं हुआ मासूम (Jaipur Police Arrested Kidnapping Accused)
जयपुर में करीब 14 महीने पहले अगवा हुआ बच्चा जब पुलिस को मिला तो मासूम किडनैपर को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं था। पुलिस ने बताया है कि किडनैपर से अलग किए जाने पर मासूम किडनैपर के गले लगकर जोर-जोर से रोने लगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Jaipur-Police-Arrested-300x189.webp)
इसे देखकर उसे अगवा करने वाले आरोपी किडनैपर के आंखों में भी आंसू आ गए। आपको बता दें कि 1 साल से ज्यादा समय तक बच्चे को अपनी कैद में रखने वाले आरोपी ने बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि उसका अच्छे से ध्यान रखा और उसे खिलौने और कपड़े लाकर भी दिए।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829384954712612969
आरोपी ने बताया अपना बच्चा (Jaipur Police Arrested Kidnapping Accused)
आरोपी का नाम तनुज चाहर बताया गया है जो उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है। इसने बच्चे को अपना बेटा बताया और दावा किया कि बच्चा उसी का है। तनुज बच्चे की मां से बार-बार (Jaipur Police Arrested Kidnapping Accused)बात करने की कोशिश भी करता था। पुलिस की मानें तो इस मामले में प्रेम-प्रसंग भी हो सकता है। वहीं इस मामले को लेकर जयपुर दक्षिण के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 14 जून 2023 को सांगानेर सदर इलाके में 11 माह के बच्चे कुक्कु उर्फ पृथ्वी के अपहरण की सूचना मिली थी।
आरोपी तनुज ने ही अपने चार-पांच साथियों के साथ बच्चें को उसके घर से किडनेप कर लिया था। किडनैप किए गए बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस ने कई राज्यों में छापेमारी की थी। इसके बाद पुलिस ने 27 अगस्त को खेतों में पीछा कर आरोपी तनुज चाहर को पकड़ लिया और उसे जयपुर लेकर आ गई। फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में रिमांड पर है।
अपहरण का था क्या कारण
जांच अधिकारी एडिशनल डीसीपी (सिकाउ) और एडिशनल डीसीपी (साउथ) ने बताया कि आरोपी तनुज परिवादिया पूनम चौधरी और किडनैप बालक पृथ्वी उर्फ कुक्कु को अपने पास रखना चाहता था लेकिन परिवादिया आरोपी के साथ नहीं जाना चाहती थी। इसलिए तनुज ने परिवादिया के तब 11 महीने के बच्चे का साथियों के साथ मिलकर घर के बाहर से अपहरण कर लिया। तनुज परिवादिया से बात मनवाने के लिए धमकी दे रहा था। इसे दौरान उसे नौकरी से भी निलंबित होना पड़ा, लेकिन वह अपनी जिद नहीं छोड़ रहा था।
यह भी पढ़ें- CG Free Coaching: अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी JEE और NEET की फ्री में कर सकेंगे तैयारी, स्कूलों में मिलेगी कोचिंग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें