Advertisment

ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर: वेरावल-जबलपुर, जयपुर-हैदराबाद सहित 5 ट्रेनों के समय में होगा ये बदलाव

Special Train Timing Changed: रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए वेरावल-जबलपुर और जयपुर-हैदराबाद सहित

author-image
Aman jain
Special Train Timing Changed

Special Train Timing Changed

Special Train Timing Changed: रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए वेरावल-जबलपुर और जयपुर-हैदराबाद सहित 5 ट्रेनों के आने और जाने के समय में बदलाव किया है।

Advertisment

ये बदलाव 17 अक्टूबर से लागू होने वाला होगा। नए समय सारणी के अनुसार यात्री अपनी यात्रा को बेहतर ढंग से प्लान कर सकेंगे, जिससे उन्हें अधिक सुविधा और उनके समय की बचत होगी। आइए हम आपको इन ट्रेनों के बदले हुए समय की जानकारी देते हैं।

11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस

वेरावल से 17 अक्टूबर से चलने वाली ट्रेन का नागदा में आगमन समय 1:32 बजे (देर रात) और प्रस्थान समय 1:35 बजे रहने वाला है। इसी के साथ उज्जैन में आगमन समय 2:30 बजे और प्रस्थान समय: 2:40 बजे रहने वाला है।

11465 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस

वेरावल से 19 अक्टूबर से चलने वाली ट्रेन का नागदा में आगमन समय 1:32 बजे (देर रात) और प्रस्थान समय 1:35 बजे रहने वाला है। उज्जैन में आगमन समय 2:30 बजे और प्रस्थान समय 2:40 बजे रहेगा।

Advertisment

12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस

जयपुर से चलने वाली 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस का उज्जैन में आगमन समय 2:15 बजे (देर रात) और प्रस्थान समय 2:20 बजे रहेगा। यह बदलाव 18 अक्टूबर से लागू होगा।

यह भी पढ़ें- पीएम इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, टॉप कंपनियों में काम का मौका, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए, आवेदन शुरू

17019 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस

जयपुर से चलने वाली 17019 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस का नागदा में आगमन समय 1:19 बजे और प्रस्थान समय 1:21 बजे रहेगा। इसी के साथ उज्जैन में आगमन समय 2:15 बजे (देर रात) और प्रस्थान समय 2:20 बजे रहेगा। यह बदलाव 22 अक्टूबर से लागू होगा।

Advertisment

11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस

जबलपुर से चलने वाली 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस का उज्जैन में आगमन समय 11:50 बजे (रात) और प्रस्थान समय 12:00 बजे (रात) रहेगा। यह बदलाव 17 अक्टूबर से लागू होगा।

11466 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस

जबालपुर से चलने वाली 11466 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस का उज्जैन में आगमन समय 11:50 बजे (रात) और प्रस्थान समय 12:00 बजे (रात) रहेगा। यह बदलाव 17 अक्टूबर से लागू होगा।

यहां से लें सही जानकारी

ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेनों के हाल्ट और शेड्यूल के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- हरिद्वार जेल में वानर बने कैदी फरारः रामलीला में सीता को खोजने वानर भेष में निकले कैदी, बाउंड्रीवाल फांदकर हुए रफूचक्‍कर

train news जयपुर समाचार राजस्थान न्यूज़ including Veraval-Jabalpur Jaipur-Hyderabad will change जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस लोकल18 Jaipur Rural Rajasthan Hindi News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें