IRCTC Jaipur Tour Package: राजस्थान की राजधानी जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। राजस्थान और भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यह शहर अपनी राजसी महलों ऐतिहासिक किलों और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्द है।
जयपुर प्रमुख आकर्षणों में आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस और जंतर मंतर शामिल हैं। इसके अलावा जयपुर का लजीज भोजन, जैसे दाल बाटी चूरमा और घेवर हर सैलानी के अनुभव को और खास बना देता है।
सर्दियों के मौसम में जयपुर घूमने का और भी मजा आता है. अगर आप भी जयपुर का मजा उठाना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी का किफायती पैकेज बुक कर सकते हैं.
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम – रॉयल राजस्थान – पोंगल स्पेशल
डेस्टिनेशन कवर – बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, पुष्कर, उदयपुर
टूर की अवधि – 6 रातें/7 दिन
मील प्लान – 06 नाश्ता और 06 रात्रि भोजन
ट्रैवल मोड – बाय फ्लाइट
डेट – 25 जनवरी, 2025
टूर पैकेज का किराया
अगर बात किराये की करें तो अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Jaipur Tour Package) किराया 56,500 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 45,000 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 42,500 रुपये है.
वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 38,000 रुपये है.
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Jaipur Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा
इस पैकेज में चेन्नई से जयपुर और वापस चेन्नई के हवाई टिकट शामिल हैं। जैसलमेर में आरामदायक आवास वातानुकूलित कमरों या गैर-एसी टेंट में प्रदान किया जाता है। पूरा ट्रेवल और घूमना 35 सीटर पर्यटक वाहन द्वारा किया जायेगा। भोजन की व्यवस्था एमएपी योजना के अनुसार की जाती है, जिसमें 6 नाश्ते और 6 डिनर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, आईआरसीटीसी टूर मैनेजर सेवाएं और यात्रा बीमा भी पैकेज का हिस्सा हैं।