Advertisment

Jaipur Heritage Municipal Corporation: जयपुर हेरिटेज नगर निगम महापौर पद से सस्पेंड, रिश्वतकांड में नाम आने पर एक्शन

जयपुर। राजस्थान सरकार ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को शनिवार देर रात निलंबित कर दिया। नकद और फाइल बरामद की गई थी।

author-image
Bansal news
Jaipur Heritage Municipal Corporation: जयपुर हेरिटेज नगर निगम महापौर पद से सस्पेंड, रिश्वतकांड में नाम आने पर एक्शन

जयपुर। राजस्थान सरकार ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को शनिवार देर रात निलंबित कर दिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा मुनेश के पति सुशील गुर्जर को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

Advertisment

स्थानीय स्वशासन विभाग ने शनिवार देर रात जारी निलंबन आदेश में कहा कि मुनेश गुर्जर के पति को दो बिचौलियों-नारायण सिंह और अनिल दुबे के साथ एक जमीन का बैनामा जारी करने के बदले कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया था। इसमें कहा गया है कि बाद में मुनेश गुर्जर के आवास पर छापेमारी के दौरान 40 लाख रुपये नकद और बैनामे से जुड़ी फाइल बरामद की गई थी।

वहीं, नारायण सिंह के घर से आठ लाख रुपये नकद मिले थे। विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने आदेश में कहा कि मामले में प्रथम दृष्टया मुनेश गुर्जर की संलिप्तता होने का भी संदेह है, इसलिए जांच पूरी होने तक उन्हें पद से निलंबित किया जाता है।

ये भी पढ़ें:

West Bengal: सियालदह समेत बंगाल के 37 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

Advertisment

Amarnath Yatra: अमरनाथ तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू से कश्मीर रवाना, भूस्खलन के कारण राजमार्ग बाधित

Haryana News: नूंह हिंसा को लेकर इंटरनेट पर और बढ़ी पाबंदी, अब तक इतने लोगों की गिरफ्तारी

CBIC: केंद्र ने नए CBICअध्यक्ष सदस्य की नियुक्ति की, जानें यहां कौन है

Weather Update Today: यूपी से बिहार तक खूब होगी बारिस, जानें देशभर का मौसम का हाल

Advertisment
bribery scandal Jaipur heritage mayor munesh gurjar suspend rajasthan government action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें