Advertisment

Jaipur Crime News : दिनदहाड़े बाइक सवारों ने युवती को मारी गोली ! अस्पताल में हालात नाजुक

author-image
Bansal News
Jaipur Crime News : दिनदहाड़े बाइक सवारों ने युवती को मारी गोली ! अस्पताल में हालात नाजुक

जयपुर। Jaipur Crime News इस वक्त की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां पर राजस्थान के जयपुर में दिनदहाड़े आज दो बाइक सवारों ने एक युवती को गोली मार दी और सड़क पर लहुलूहान छोड़ मौके से फरार हो गए। तुरंत युवती को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका इलाज जारी है।

Advertisment

जानिए क्या है पूरी वारदात

आपको बताते चलें कि, यह घटना मुरलीपुरा थाना इलाके की सामने आ रही है जहां पर बाइक सवार दो युवकों ने एक युवती को गोली मार दी। गोली लगने से युवती सड़क पर ही बेहोश होकर गिर गई। बताया जा रहा है कि, युवती रोड नंबर 5 पर स्थित आयुर्वेदिक शॉप पर काफी समय से नौकरी कर रही थी। रोड नंबर 5 पर ही उसे गोली मारी गई। जिसे आरोपियों ने पीठ के पीछे से गोली मारी। यहां पर डॉक्टर ने बताया कि, युवती को इमरजेंसी में लाया गया है। एग्जामिन कर लिया गया है। स्पेशलिस्ट की टीम को बुलाया गया है। युवती की पीठ में गोली लगी है। गोली शायद अभी शरीर के अंदर ही है। इसकी जांच की जा रही है।

इंटरकास्ट की थी शादी

आपको बताते चलें कि, पीड़ित अंजलि ने कुछ समय पहले इंटरकास्ट शादी अब्दुल लतीफ से की थी । जहां पर मामले में पति ने बताया कि, उसके परिवार के लोग काफी समय से परेशान कर रहे थे। उसके रिश्तेदार रियाज खान ने पीठ पर गोली मारी है। अंजलि ने भी रियाज की आवाज सुनी। उसे पहचाना था। मामले में फिलहाल जांच जारी है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाया जाएगा।

crime news Jaipur Local News Jaipur Police Jaipur Jaipur News Jaipur News in Hindi jaipur latest news Jaipur Breaking News Jaipur News Today jaipur rajasthan news jaipur big news jaipur crime news jaipur daily news jaipur hindi news jaipur latest news in hindi jaipur news latest latest jaipur news headlines crime in jaipur jaipur crime jaipur crime news in hindi jaipur crime news today jaipur news video jaipur news update jaipur police news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें