Advertisment

Jaipur Crime: स्कूल में शिक्षक के बेटी को थप्पड़ मारने से नाराज सैनिक ने की फायरिंग, महिला घायल

Jaipur Crime: स्कूल में शिक्षक के बेटी को थप्पड़ मारने से नाराज सैनिक ने की फायरिंग, महिला घायल Jaipur Crime: An angry soldier opened fire after slapping teacher's daughter in school, woman injured

author-image
Bansal News
Crime News: क्रिकेट मैच को लेकर हुआ विवाद तो मार कर दी फायरिंग, हाथ को चीरकर निकली गोली

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में स्कूल में एक शिक्षक के बेटी को थप्पड मारने से नाराज सेना के एक जवान ने कथित तौर पर गोलीबारी की जिसमें एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना कनवाडा गांव में हुई जहां सेना के जवान पप्पू गुर्जर की बेटी के गृह कार्य (होम वर्क) नहीं करने पर स्कूल के एक शिक्षक ने गुर्जर की बेटी को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था।

Advertisment

सेना का जवान पप्पू गुर्जर सोमवार को स्कूल के निदेशक से मिलने गया था। उन्होंने बताया कि जवान की बेटी ने करीब 20 दिन पहले अपने पिता से शिकायत में कहा था कि उसके द्वारा होमवर्क नहीं करने एक शिक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया। जवान छुट्टियों में घर आया हुआ था और स्कूल संचालक से मिलने गया था । वह स्कूल में अपने साथ लाईसेंसी बंदूक लेकर गया था।

उन्होंने बताया कि स्कूल संचालक के साथ कहासुनी के बीच गुर्जर ने उस पर बंदूक तान दी और इस दौरान सैनिक द्वारा की गई गोलीबारी में बीच बचाव करने आई संचालक की पत्नी के हाथ में गोली लग गई। कांमा थानाधिकारी दौलत सिंह ने बताया कि आरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उसकी तलाश की जा रही है। फायरिंग के बाद जवान घटना स्थल से फरार हो गया। जवान की तलाश की जा रही है।

jaipur crime Jaipur Crime News hindi ब्रेकिंग न्यूज़ Jaipur Crime News ताज़ा ख़बर Jaipur Crime News फोटो Jaipur Crime News लेटेस्ट न्यूज़ Jaipur Crime News वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें