Advertisment

भोपाल से जयपुर रवाना हुआ 5 लाख का इनामी आरोपी: जयपुर दहलाने की साजिश में था शामिल, 20 दिन पहले NIA ने किया गिरफ्तार

Jaipur Blast Firoz NIA News : जयपुर में हुए बहुचर्चित सीरियल ब्लास्ट केस में वांछित और पांच लाख के इनामी आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी को आखिरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार करने के बाद जयपुर भेज दिया है।

author-image
Shashank Kumar
Jaipur Blast Firoz NIA News

Jaipur Blast Firoz NIA News

हाइलाइट्स
  • जयपुर में ब्लास्ट की साजिश के आरोपी फिरोज को NIA ने भोपाल से जयपुर भेजा
  • 5 लाख का इनामी था आरोपी फिरोज
  • 20 दिन से भोपाल सेंट्रल जेल में बंद था फिरोज
Advertisment

Jaipur Blast Firoz NIA News : जयपुर में हुए बहुचर्चित सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल वांटेड और पांच लाख के इनामी आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी को आखिरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार करने के बाद जयपुर भेज दिया है। बीते 20 दिनों से फिरोज भोपाल की सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में बंद था। गुरुवार यानी 24 अप्रैल सुबह उसे एनआईए की टीम भारी सुरक्षा के बीच जयपुर रवाना कर ले गई।

फिरोज को मध्यप्रदेश के रतलाम से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह ईद मनाने आया हुआ था। एनआईए को मार्च 2022 से उसकी तलाश थी और वह अलसुफा संगठन का खजांची माना जाता है। बताया जा रहा है कि जयपुर बम ब्लास्ट की साजिश में उसकी भूमिका अहम रही थी। हालांकि घटना के पहले हीं आरोपियों के पकड़ में आने के चलते जयपुर दहलाने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया था।

परिवार के घर में छिपा था आरोपी 

फिरोज (Jaipur Blast Firoz) की गिरफ्तारी रतलाम से हुई, जहां वह अपनी बहन रेहाना के घर आया था। रेहाना की शादी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई मसरूफ खान से हुई है। दिलचस्प बात यह है कि फिरोज जिस घर में छिपा था, उसी के अगले हिस्से में भाजपा नेता मंसूर खुद रहते हैं। पुलिस को संदेह है कि फिरोज को छिपाने में उसके बेटे और भतीजे की भी भूमिका रही है, जिसकी जांच चल रही है।

Advertisment

फिरोज बुर्का पहनकर लगातार ठिकाने बदलता रहा और लंबे समय तक पुलिस को चकमा देता रहा। मगर आखिरकार खुफिया इनपुट और सटीक प्लानिंग से एनआईए ने उसे दबोच लिया।

कैसे हुआ खुलासा? 

30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में एक संदिग्ध कार रोके जाने के बाद पूरे मामले की परतें खुलनी शुरू हुईं। कार से विस्फोटक, टाइमर और बैटरी सेल मिलने के बाद उसमें बैठे रतलाम निवासी जुबेर पठान, सैफुल्लाह खान और अल्तमश को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में जयपुर सीरियल ब्लास्ट की साजिश का खुलासा हुआ, और कई नाम सामने आए जिनमें आमीन फावड़ा, आमीन हाजी, मजहर, इमरान पठान, यूनुस साकी, इमरान मटका, आकिब महाराष्ट्र और फिरोज उर्फ सब्जी शामिल थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MPPSC Bharti 2025:फूड सेफ्टी ऑफिसर के 120 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी,जानें आवेदन प्रक्रिया और अप्लाई करने की आखिरी तारीख

जुड़े हो सकते हैं कई मामलों से तार

एनआईए ने इन नामों के आधार पर अब तक 10 से अधिक गिरफ्तारियां की हैं और फिरोज की गिरफ्तारी से जांच को बड़ा बल मिला है। फिरोज (Jaipur Blast Firoz) को जयपुर लाकर एनआईए अब उससे पूछताछ करेगी, ताकि आतंकी नेटवर्क की जड़ें, फंडिंग और सहयोगियों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की जा सके। एनआईए अब इस मामले को एक बड़ी साजिश मानकर चल रही है, जिसमें कई राज्यों से तार जुड़े हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  MP High Court Notice: ऑनलाइन फ्रॉड पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्र सरकार-गूगल और एप्पल को भेजा नोटिस, 3 हफ्ते में मांगा जवाब

Advertisment
bhopal jail Jaipur blast accused Firoz NIA arrest Rajasthan serial blast Al Sufa terror group Jaipur bombing case 2025 Jaipur Blast Firoz NIA News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें