Advertisment

LPG Cylinder Truck Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा, LPG सिलेंडर ट्रक में विस्फोट, 25 किमी लंबा जाम लगा

LPG Cylinder Truck Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी सिलेंडर ट्रक और केमिकल टैंकर की टक्कर के बाद बड़ा ब्लास्ट, 25 किमी लंबा जाम और एक की मौत।

author-image
Wasif Khan
LPG Cylinder Truck Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा, LPG सिलेंडर ट्रक में विस्फोट, 25 किमी लंबा जाम लगा

हाइलाइट्स

  • जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी ट्रक ब्लास्ट
  • हादसे के बाद 25 किमी लंबा जाम लगा
  • ग्रीन कॉरिडोर से घायलों को पहुंचाया गया
Advertisment

LPG Cylinder Truck Blast: राजस्थान के जयपुर-अजमेर (Jaipur-Ajmer) हाईवे पर बीती रात (07 अक्टूबर) एक भीषण सड़क हादसे ने अफरातफरी मचा दी। दूदू इलाके में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक और केमिकल (Chemical) टैंकर की आमने-सामने से टक्कर हुई, जिसके बाद जोरदार ब्लास्ट (Blast) हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आग की लपटें रात के अंधेरे में आसमान तक उठती नजर आईं। इस भीषण हादसे में टैंकर ड्राइवर रामराज मीणा जिंदा जल गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, 5 लोग घायल हो गए। एलपीजी ट्रक के पास खड़ी 5 गाड़ियां भी जल गईं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1975759702995955805

200 सिलेंडर हुए ब्लास्ट

टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर के केबिन में तुरंत आग भड़क उठी। आग तेजी से फैली और पास रखे गैस सिलेंडरों तक पहुंच गई, जिसके बाद एक के बाद एक करीब 200 सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। इन विस्फोटों की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। कुछ सिलेंडर तो 500 मीटर दूर खेतों में जा गिरे। ट्रक में कुल 330 सिलेंडर लदे थे और लगभग दो घंटे तक सिलेंडर फटने का सिलसिला जारी रहा। इस हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर चालक ने आरटीओ की गाड़ी को देखकर अपनी गाड़ी को ढाबे की ओर मोड़ने की कोशिश की, जिसके चलते यह टक्कर हुई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियों को तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1223"]publive-image मौके पर पहुंचीं 20 फायर ब्रिगेड की टीमें[/caption]

हादसे के बाद 25 किलोमीटर लंबा जाम

यह दर्दनाक हादसा जयपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर दूदू के पास हुआ। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। ब्लास्ट के बाद जयपुर-अजमेर हाईवे (Highway) पर करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जो सुबह तक जारी रहा। प्रशासन को ट्रकों का मलबा हटाने और आग पूरी तरह बुझाने में घंटों लग गए।

[caption id="" align="alignnone" width="1111"]publive-image हादसे के बाद लगा 25 किलोमीटर लंबा जाम[/caption]

Advertisment

मौके पर पहुंचीं 20 फायर ब्रिगेड की टीमें

ब्लास्ट के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी। थोड़ी ही देर में 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। जयपुर के पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में घटनास्थल पर रेस्क्यू (Rescue) ऑपरेशन जारी है।

[caption id="" align="alignnone" width="1097"]publive-image हादसे के बाद की तस्वीरें[/caption]

ये भी पढ़ें- EPFO Pension Hike: ईपीएफओ की न्यूनतम पेंशन बढ़कर ₹2,500 होने की उम्मीद! इस दिन क्लियर होगी स्थिति, जानें क्या है पॉलिसी?

Advertisment

ग्रीन कॉरिडोर से घायलों को भेजा गया अस्पताल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की गंभीरता देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मौके पर भेजा और जयपुर के एसएमएस (SMS) अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया। घटनास्थल से अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बनाया गया ताकि घायलों को तेजी से पहुंचाया जा सके। अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीमें पूरी तैयारी में हैं।

ट्रक ड्राइवर की मौत, कई वाहन क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार, हादसे में केमिकल टैंकर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एलपीजी ट्रक के ड्राइवर के भी जिंदा जलने की आशंका है। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि सिलेंडर के टुकड़े आसपास से गुजर रही कई गाड़ियों पर गिर गए। करीब 10 से 12 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और 5 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1145"]publive-image हादसे के बाद की तस्वीरें[/caption]

हालांकि धमाके और आग के बावजूद किसी बड़े जनहानि की खबर नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि केमिकल टैंकर और एलपीजी सिलेंडर ट्रक में लगी आग अगर कुछ और देर तक फैलती, तो एक बहुत बड़ी त्रासदी हो सकती थी।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट: हर घंटे उड़ेंगी 20-23 फ्लाइट्स, 4 टर्मिनल्स से हर साल 9 करोड़ यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Navi Mumbai International Airport inauguration pm modi hindi news

पीएम नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर, बुधवार को नवी मुंबई पहुंचेंगे और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) करीब 19 हजार 650 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके पहले फेज का लोकार्पण बुधवार को होगा। एक रनवे से हर साल 2 करोड़ यात्री उड़ान भरेंगे। ये स्टेडियम घरेलू और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट्स पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

road accident green corridor rajasthan news SMS Hospital fire brigade Jaipur News Rajasthan accident Fire Incident Ajmer News Bhajanlal Sharma Jaipur Ajmer highway LPG truck blast chemical tanker LPG explosion highway jam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें