/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Jain-Muni-Acharya-Vidyasagar-5.jpg)
हाइलाइट्स
जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली समाधि।
6 माह से डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी में रुके हुए थे।
3 दिन उपवास के बाद त्यागा शरीर।
Jain Muni Acharya Vidyasagar: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चन्द्रगिरि तीर्थ में दिगंबर मुनि परंपरा के आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने शनिवार देर रात 2:35 बजे अपना शरीर त्याग दिया। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
मुनि श्री करीब 6 महिने से डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी में रुके हुए थे। खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग आचार्य श्री के अंतिम संस्कार में पहुंचे।
2.05PM
आचार्य श्री का किया गया अंतिम संस्कार
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।
1.55PM
अग्निकुंड में जमाई जा रहीं लकड़ियां
आचार्य श्री के दाह संस्कार के लिए अग्निकुंड में लकड़ियां जमाई जा रही हैं। अंतिम दर्शन करने के लिए भारी भीड़ होने से अंतिम संस्कार में समय लग रहा है।
1.38PM
पूजन विधि के बाद होगा अंतिम संस्कार
अग्निकुंड पूजन के बाद आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का अंतिम संस्कार हो रहा है। डोला को वापस ले जाया जा रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/18/whatsapp-image-2024-02-18-at-133051_1708243357.jpeg)
1.17PM
अग्निकुंड के पास हो रही पूजा
आचार्य श्री की अंतिम यात्रा के बाद डोला (पार्थिव देह) को अग्निकुंड के पास रखा गया है। पूजन चल रहा है, इसके कुछ देर बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरु होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/18/whatsapp-image-2024-02-18-at-132242_1708242836.jpeg)
1.05PM
पार्थिव देह को लाया गया अग्निकुंड के पास
आचार्य विद्यासागर जी की पार्थिव देह को शिष्यों और लोगों की भारी भीड़ के बीच को अग्निकुंड के पास लाया गया है। थोड़ी देर बाद इसी अग्निकुंड में आचार्य श्री का अंतिम संस्कार होगा।
12.50PM
BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में दी श्रद्धांजलि
दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आचार्य विद्यासागर जी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही सभी प्रतिनिधियों ने खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखा।
11.50AM
रायपुर में विद्यासागर महाराज ने 2013 में किया था अनुष्ठान
जनवरी 2013 में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने रायपुर के शंकर नगर में स्थित गोधा निवास में 7 दिनों तक रुके थे। BTI ग्राउंड पर सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 21 संत विराजमान हुए थे। इसी दौरान तत्कालीन CM रमन सिंह और कई मंत्रीगण आचार्य श्री का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/18/whatsapp-image-2024-02-18-at-111959_1708236151.jpg)
11.50AM
MP छत्तीसगढ़ में आधे दिन का राजकीय शोक घोषित
आचार्य विद्यासागर जी महाराज के देहावसान पर मध्यप्रदेश सरकार ने आज 18 फरवरी को आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और राजकीय समारोह या कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार ने भी आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Jain-Muni-Acharya-Vidyasagar-419x559.jpeg)
11.40AM
देश भर में जैन समाज बंद रखेगा दुकानें
आचार्य विद्यासागर जी महाराज के समाधि लेने पर जैन समाज के लोग देशभर में आज अपनी दुकानें बंद रखेंगे। जैन समाज के कोई भी प्रतिष्ठान आज नहीं खुलेंगे।
चन्द्रगिरि तीर्थ पर लोगों का जुटना शुरू
मुनि श्री करीब 6 महिने से डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी में रुके हुए थे। जैन मुनि की शरीर त्यागने की खबर मिलने के बाद जैन समाज के लोगों का डोंगरगढ़ पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं आज उनके पार्थिव शरीर को दोपहर 1 बजे पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।
आने वाली पीढ़ियाँ समाज में अमूल्य योगदान के लिए याद रखेंगी- PM
https://twitter.com/narendramodi/status/1759075293988352293?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1759075293988352293%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=about%3Asrcdoc
3 दिन का लिया था उपवास
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने पूरी जागृतावस्था में आचार्य पद का त्याग करते हुए 3 दिन का उपवास लिया था। इसके साथ ही उन्होंने अखंड मौन धारण कर लिया था।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/18/whatsapp-image-2024-02-18-at-061337_1708220060.jpg)
6 फरवरी मंगलवार को दोपहर मुनि श्री ने मुनियों को अलग भेजकर निर्यापक श्रमण मुनिश्री योग सागर जी से चर्चा की थी और संघ से संबंधित कार्यों से निवृत्ति ले ली थी। इसके साथ ही उसी दिन आचार्य पद का त्याग भी कर दिया था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1759054164502392881?s=20
त्याग और तपस्या के लिए युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा- CM साय
https://twitter.com/vishnudsai/status/1759056040874705158?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1759056040874705158%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=about%3Asrcdoc
आज को निकाली जाएगी अंतिम यात्रा
महाराज विद्यासागर जी की अंतिम यात्रा आज यानी की रविवार को चंद्रगिरि तीर्थ डोंगरगढ में दोपहर 1 बजे से निकाली जाएगी। पार्थिव देह को चन्द्रगिरि तीर्थ पर ही पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।
महाराज की समाधि सम्पूर्ण जगत के लिए अपूरणीय क्षति - सीएम मोहन यादव
ॐ नमः सिद्धेभ्य: ॐ नमः सिद्धेभ्य: ॐ नमः सिद्धेभ्य:
आध्यात्मिक चेतना के पुंज, विश्ववंदनीय संत शिरोमणि परमपूज्य आचार्य गुरुवर श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की संलेखना पूर्वक समाधि सम्पूर्ण जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
आपका संयमी जीवन और महान विचार हमें सदैव सत्पथ पर चलने की… pic.twitter.com/ofzLxJavUy— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 18, 2024
PM मोदी ने कहा- मैं शोक में हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार्य विद्यसागर को नमन करते हुए श्रद्धांजली दी। कहा- में शोक में हूं और ये मेरे लिए ये व्यक्तिगत क्षति है। पिछले साल पीएम मोदी विधानसभा चुनाव के दैरान 5 नवंबर को डोंगरगढ़ भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्हों ने आचार्य जी से चंद्रगिरी पर्वत पर मुलाकात की थी। साथ ही आशीर्वाद लिया और चर्चा की थी।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/18/jain-muni_1708221930.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/18/whatsapp-image-2024-02-18-at-082042_1708224980.jpeg)
चैनल से जुड़ें