कर्नाटक (बेलगावी)। Jain Muni Kamkumar Nandi Maharaj: कर्नाटक के चिकोडी के हीरेकुडी गांव में जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज का अपहरण कर कथित हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वह बीते 5 जुलाई से लापता थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने संदिग्धों पूछताछ की, जिसके बाद मामले का खुलासा हो सका।
नंद पर्वत पर प्रवास कर रहे थे
कर्नाटक से मिली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिगम्बर जैन संत आचार्य काम कुमार नंदी महाराज बीते लगभग 15 वर्षों से चिकोड़ी जिले में नंद पर्वत पर प्रवास कर रहे थे। वह गणधराचार्य कुंथूनाथ महारज के शिष्य थे। 5 जुलाई 2023 के दिन कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था।
पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
जैन संत के लिए अपहरणकर्ता किसी अज्ञात स्थान पर ले गए और हत्या कर दी। शनिवार सुबह उनकी कथित हत्या की सूचना पुलिस के जरिए लगी है। जैन संत के अपहरण के बाद हत्या किए जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों के लिए गिरफ्तार कर लिया है।
रुपयों की लेन-देन पर हत्या की आशंका
पुलिस के बताए अनुसार अब तक की जांच में पता चला है कि जैन संत की कथित हत्या रुपयों की लेन-देन पर की गई है। पता चला है कि जैन संत रुपए उधार देते थे। उधारी के रुपए न चुकाने पड़ें, इसके लिए आरोपियों ने जैन संत की कथित हत्या का संदेह है।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी
कर्नाटक के बेलगावी में जैन मुनि आचार्य कामकुमार नंदी महाराज के अपहरण की जानकारी पुलिस के लिए आचार्य श्री कामकुमार नंदी ट्रस्ट के संचालक भीमप्पा उगरे ने दी थी। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
सबसे कम दाम में आया सैमसंग का जबरदस्त Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन
बस्तर के नक्सलियों ने विदेशों में भी पसारे पैर, दक्षिण एशिया के साथ ही यूरोप, अमेरिका तक मौजूदगी
jain muni kamkumar nandi maharaj, jain muni, kamkumar nandi maharaj, kidnapped, killed, karnataka, jain muni kidnapped, jain muni killed, jain muni karnataka, jain muni karnataka killed, kamkumar nandi maharaj kidnapped, kamkumar nandi maharaj killed, kamkumar nandi maharaj karnataka, kamkumar nandi maharaj karnataka killed