Advertisment

जैन चैंपियंस क्रिकेट लीग: चंद्रप्रभु चैंपियंस ने मेन्स और सुब्रत स्ट्राइकर्स ने विमेंस का खिताब जीता, 81 हजार प्राइजमनी

Jain Champions Cricket League: भोपाल में आयोजित जैन चैंपियंस क्रिकेट लीग में चंद्रप्रभु चैंपियंस ने मेन्स और सुब्रत स्ट्राइकर्स ने विमेंस का खिताब जीत लिया। मेंस चैंपियन टीम को 81 हजार प्राइजमनी दी गई।

author-image
BP Shrivastava
Jain Champions Cricket League

Jain Champions Cricket League: जैन सोशल ग्रुप चंद्रप्रभु द्वारा आयोजित जैन चैंपियंस क्रिकट लीग का चार दिन राजधानी के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में जमकर धमाल मचा। इसमें चंद्रप्रभु चैंपियंस ने मेंस और सुब्रत स्ट्राइकर्स ने विमेंस कैटेगरी में खिताबी जीत दर्ज की। मेंस कैटेगरी की चैंपियन चंद्रप्रभु चैंपियंस को 81 हजार और विमेंस विजेता सुब्रत स्ट्राइकर्स को 15 हजार रुपए का कैश प्राइज दिया गया। साथ में दोनों टीमों को विजेता कप प्रदान किए गए।

Advertisment

बीएम इलेवन और वासु पूज्य चैलेंजर्स रनरअप

[caption id="attachment_751279" align="alignnone" width="1169"]publive-image चंद्रप्रभु चैंपियंस टीम ने मेंस वर्ग का खिताब जीता। ट्रॉफी के साथ टीम के प्लेयर्स।[/caption]

इसी तरह मेंस कैटेगरी की रनरअप बीएम इलेवन को 51 हजार रुपए और विमेंस की रनरअप वासु पूज्य चैलेंजर्स को 11 हजार रुपए का कैश प्राइज दिया गया। इन टीमों को उपविजेता कप दिया गया।

दोनों वर्ग में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया

[caption id="attachment_751280" align="alignnone" width="1125"]publive-image पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजन समिति के पदाधिकारी।[/caption]

Advertisment

ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में यह टूर्नामेंट 30 जनवरी से 2 फरवरी तक नाइट में खेला गया। इस टूर्नामेंट में के मेंस ग्रुप में 12 और विमेंस ग्रुप में 4 टीमों ने हिस्सा लिया। मेंस फाइनल में चंद्रप्रभु चैंपियंस ने बीएम इलेवन को हराया, जबकि विमेंस में सुब्रत स्ट्राकर्स ने वासु पूज्य चैलेंजर्स को करारी मात दी।

इन्होंने किया पुरस्कार वितरण

टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण जेके स्टोंस के संचालक जितेश जैन और भूटानी इंफ्रा के एमपी-सीजी हेड राजीव रंजन राय ने किया। इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष विहार जैन (क्रिकेटर), सचिव प्रियेश जैन (टेरी हाउस) और कोषाध्यक्ष अचल जैन भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

[caption id="attachment_751282" align="alignnone" width="1183"]publive-image सुब्रत स्ट्राइकर्स ने विमेंस कैटेगरी में खिताबी जीत दर्ज की। टीम की खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ।[/caption]

Advertisment

फैमिली मेम्बर्स ने भी खूब उठाया लुत्फ

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के परिजन, खासतौर से बच्चों ने भी खूब मस्ती की और लाइट से जगमगाते ग्राउंड का लुत्फ उठाया। यह आयोजन न केवल खेल के प्रति जुनून को दर्शाता है, बल्कि समुदाय के बीच एकता और उत्साह का भी प्रतीक है। ऐसे शानदार आयोजन जैन सोशल ग्रुप चंद्रप्रभु आगे भी करता रहेगा।

IND vs Eng T20I: भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से हराया, सीरीज पर बनाया दबदबा, अभिषेक शर्मा ने तोड़े कई रिकॉर्ड

IND vs Eng T20I

IND vs Eng T20I: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और अंतिम T20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। यह मैच अभिषेक शर्मा के नाम रहा, जिन्होंने 54 गेंद में 135 रन की धमाकेदार पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 3 विकेट झटककर इंग्लैंड को पूरी तरह रौंद डाला। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Jain Champions Cricket League Bhopal Jain Cricket League Bhopal Jain Social Group Chandraprabhu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें