/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/deep-71.jpg)
G Marimuthu Passed Away: इस वक्त की दुखद खबर साउथ सिनेमा से सामने आ रही है जहां पर लोकप्रिय तमिल अभिनेता और निर्देशक जी मारीमुथु का आज यानी 8 सितंबर को सुबह निधन हो गया है। इस दुखद खबर से साउथ सिनेमा को बड़ा झटका लगा है।
डबिंग के दौरान गिर पड़े
आपको बताते चलें, दिवंगत एक्टर एक टीवी शो 'एथिर नीचल' के लिए डबिंग के लिए चेन्नई स्टूडियो में डबिंग कर रहे थे उसी दौरान अचानक गिर पड़े। यहां पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनका निधन हो गया है। यहां पर डॉक्टर्स का कहना था कि उनकी मौत पहले ही हो गई थी।
https://twitter.com/i/status/1700016090829689194
बताया जा रहा है कि, श्रद्धांजलि के लिए उनके पार्थिव शरीर को उनके चेन्नई स्थित अवास पर ले जाया जाएगा। वही से पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर थेनी ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जेलर फिल्म में आए थे नजर
आपको बताते चलें, मारीमुथु एक यूट्यूब सेनसेशन थे और उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर रजनीकांत की 'जेलर' और 'रेड सैंडल वुड' में देखा गया था।उनके परिवार में उनकी पत्नी बैकियालक्ष्मी और दो बच्चे हैं, जिनका नाम अकिलन और ईश्वर्या है। सोशल मीडिया औऱ कई मुद्दो पर बोलने के लिए जाने जाते है।
ये भी पढ़ें
G20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, नहीं मिला राष्ट्रपति से निमंत्रण
Ganesh Chaturthi 2023: कहां और कैसे बिठाएं गणपति, जानें मूर्ति से जुड़ी 15 बातें, जिनका रखना है ध्यान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें