हाइलाइट्स
-
4 जून को जेल रोड रहेगी बंद
-
इन रास्तों से करें आना-जाना
-
शराब खरीदने, बेचने पर रहेगा प्रतिबंध
Bhopal News: अगर आप भी भोपाल के इन रास्तों से गुजरते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।
जी हां आपको बता दें कि राजधानी में मतगणना वाले दिन 4 जून को आमजनता को लिए जेल रोड बंद रहेगी।
पुलिस कंट्रोल रूम से MP नगर जाने वाला रास्ता भी आम लोगों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
आमजनता से जुड़ी जरूरी खबर: भोपाल में 4 जून को बंद रहेगी जेल रोड, इन रास्तों से करें आना-जाना#MPNews #bhopalnews #JailRoadBhopal #4june
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/wSUaFsvDQ5 pic.twitter.com/gIJBhglLTK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 1, 2024
बता दें कि इस रोड से मतगणना से जुड़े कर्मचारी, उम्मीदवार और मीडियाकर्मियों को ही पास के आधार पर आने-जाने की अनुमति रहेगी।
रास्ते को बंदद करने के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी जो कि कोर्ट चौराहा से शुरू होगी।
जाने के लिए 2 जगह पास दिखाने के बाद ही जेल तक पहुंचा जा सकेगा।
अगर आपको जेल पहाड़ी (Bhopal News) से होकर कहीं आना-जाना है तो मैदा मिल रोड और पत्रकार भवन होते हुए आ-जा सकेंगे।
इसके साथ ही शहर की सभी शराब दुकानें और बार 3 जून की रात 11.30 बजे से 4 जून को मतगणना खत्म होने तक बंद रहेंगे।
वोटों की गिनती होने तक शराब खरीदने, बेचने और भंडारण पर प्रतिबंध रहेगा।
ये रहेगा 4 जून का ट्रैफिक प्लान
– DB सिटी से वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन, बिड़ला मंदिर, पत्रकार भवन तिराहा से रोशनपुरा और लाल परेड की तरफ जा सकेंगे।
– जहांगीराबाद से MP नगर की तरफ शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, सुभाष फाटक रेलवे क्रासिंग, मैदा मिल BDA ऑफिस से जा सकेंगे।
– CI कालोनी, पुलिस कंट्रोल रूम, होमगार्ड टर्निंग और कोर्ट चौराहे से पुरानी जेल की तरफ जाने वाले सभी सामान्य वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। परिवहन वाहन, लो-फ्लोर बसें, फीडर बसें मतगणना जारी रहने तक उपरोक्त परिवर्तित मार्ग से जाएंगी।
– SBI मैदा मिल के पास से सेंट्रल स्कूल-1, स्टेट IT की तरफ वाले रास्ते से न्यायालय और जेल की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर में सियार का आतंक: 4 बच्चों के मुंह नोचे, 2 गंभीर घायल, महिलाओं पर भी झपटा; ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला