Advertisment

Jahaan Chaar Yaar: स्वरा भास्कर की आगामी फिल्म की शूटिंग फिर से हुई शुरू, बेहद खुश नजर आए कलाकार

author-image
Bansal News
Jahaan Chaar Yaar: स्वरा भास्कर की आगामी फिल्म की शूटिंग फिर से हुई शुरू, बेहद खुश नजर आए कलाकार

मुंबई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म 'जहां चार यार' Jahaan Chaar Yaar की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। इस साल की शुरुआत में गोवा में फिल्म का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर इसे रोक दिया गया था।

Advertisment

फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक शूटिंग Jahaan Chaar Yaar बंद होने के बावजूद चारों अभिनेत्रियां लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थीं और ऑनलाइन माध्यम के जरिए एक साथ अपने-अपने संवादों का पूर्वाभ्यास करती थीं।

View this post on Instagram

फिल्म Jahaan Chaar Yaar के निर्माताओं ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ' चारों अभिनेत्रियों ने इस अवधि के दौरान फिल्म के संवादों का पूर्वाभ्यास किया तथा फिल्म से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा भी की। वे इस दौरान फिल्म में अपने-अपने किरदार के नामों से ही एक-दूसरे को संबोधित भी करते रहे।'

फिल्म की पूरी टीम ने कोविड-19 संबंधी तमाम दिशा-निर्देशों का Jahaan Chaar Yaar पालन करते हुए मुंबई में शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। शूटिंग दोबारा शुरू होने तथा सेट पर एक-दूसरे से मुलाकात कर फिल्म के सभी कलाकार बेहद खुश नजर आए और शूटिंग के पहले दिन एक छोटी सी पार्टी का भी आयोजन किया गया।

Advertisment

मुंबई में शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म के कुछ हिस्से गोवा में भी फिल्माए Jahaan Chaar Yaar जाएंगे। 'जहां चार यार' का निर्देशन कमल पांडे कर रहे हैं जबकि इसके निर्माता विनोद बच्चन हैं।

News latest news news in hindi Headlines स्वरा भास्कर अन्य खबरें Samachar jahaan chaar yaar jahaan chaar yaar breaking news jahaan chaar yaar film jahaan chaar yaar hindi jahaan chaar yaar hindi news jahaan chaar yaar latest movie jahaan chaar yaar latest news jahaan chaar yaar MOVIE jahaan chaar yaar picture Swara Bhasker Swara Bhasker pics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें