मुंबई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म ‘जहां चार यार’ Jahaan Chaar Yaar की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। इस साल की शुरुआत में गोवा में फिल्म का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर इसे रोक दिया गया था।
फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक शूटिंग Jahaan Chaar Yaar बंद होने के बावजूद चारों अभिनेत्रियां लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थीं और ऑनलाइन माध्यम के जरिए एक साथ अपने-अपने संवादों का पूर्वाभ्यास करती थीं।
View this post on Instagram
फिल्म Jahaan Chaar Yaar के निर्माताओं ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘ चारों अभिनेत्रियों ने इस अवधि के दौरान फिल्म के संवादों का पूर्वाभ्यास किया तथा फिल्म से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा भी की। वे इस दौरान फिल्म में अपने-अपने किरदार के नामों से ही एक-दूसरे को संबोधित भी करते रहे।’
फिल्म की पूरी टीम ने कोविड-19 संबंधी तमाम दिशा-निर्देशों का Jahaan Chaar Yaar पालन करते हुए मुंबई में शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। शूटिंग दोबारा शुरू होने तथा सेट पर एक-दूसरे से मुलाकात कर फिल्म के सभी कलाकार बेहद खुश नजर आए और शूटिंग के पहले दिन एक छोटी सी पार्टी का भी आयोजन किया गया।
मुंबई में शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म के कुछ हिस्से गोवा में भी फिल्माए Jahaan Chaar Yaar जाएंगे। ‘जहां चार यार’ का निर्देशन कमल पांडे कर रहे हैं जबकि इसके निर्माता विनोद बच्चन हैं।