नई दिल्ली। (भाषा) जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया ने मंगलवार को देश में रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर का एक नया संस्करण पेश किया, जिसकी शोरूम कीमत 2.19 करोड़ रुपये है। जेएलआर ने एक बयान में कहा कि ये एसयूवी पांच लीटर सुपरचार्ज वी8 पेट्रोल इंजन के साथ है, जो 423 किलोवाट की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है और 4.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने एक बयान में कहा, ‘‘रेंज रोवर एसवीआर सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश डिजाइन और इंजीनियरिंग के बदौलत एसयूवी में प्रदर्शन और लक्जरी को फिर से परिभाषित करता है। मुझे यकीन है कि रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी के उत्साही प्रशंसक इस नवीनतम पेशकश को पसंद करेंगे।’’ कंपनी ने बताया कि रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर अब तक का सबसे तेज, सबसे शक्तिशाली लैंड रोवर है।
https://twitter.com/landroverindia/status/1409758408450789380
इंजन और स्पीड
Range Rover Sport SVR परफॉर्मेंस एसयूवी में 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 567 hp का पावर और 700 Nm का टार्क जेनरेट करता है। स्पोर्टी और आकर्षक रोड प्रेजेंस वाली यह एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।