Advertisment

JLU Tiger Attack: जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के पास छात्र पर बाघ का हमला, राजधानी में पहली बार ऐसी घटना

Bhopal Tiger Attack Student: भोपाल में टाइगर के हमले से छात्र घायल, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के पास हुई घटना।

author-image
Bansal news
JLU Tiger Attack: जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के पास छात्र पर बाघ का हमला, राजधानी में पहली बार ऐसी घटना

हाइलाइट्स

  1. भोपाल में टाइगर हमले का पहला मामला सामने आया

  2. जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के पास छात्र घायल

  3. डीएफओ ने फेंसिंग और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के दिए निर्देश

Advertisment

Bhopal Tiger Attack Student: भोपाल में पहली बार टाइगर (Tiger) द्वारा इंसान पर हमले का मामला सामने आया है। जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी (Jagran Lakecity University) कैंपस के पास एक छात्र पर टाइगर ने झपट्टा मार दिया। हमले में छात्र का पैर घायल हो गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह टाइग्रेस टी-123 का लगभग एक साल का शावक है, जो झपट्टा मारने के बाद तुरंत जंगल की ओर चला गया।

देर रात हुआ हमला

गुरुवार (04 सितंबर) देर रात छात्र मोहम्मद बोरा अपने दो दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस के पास टहल रहा था। अचानक झाड़ियों से निकलकर टाइगर ने हमला कर दिया। झपट्टा मारने से छात्र के पैर में नाखून लग गए और एक इंच गहरा घाव हो गया। शोर और दोस्तों के हस्तक्षेप से टाइगर भागकर झाड़ियों में छिप गया। घायल छात्र को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

publive-image

डीएफओ ने दी घटना की जानकारी

डीएफओ लोकप्रिय भारती ने बताया कि फुटप्रिंट्स और मूवमेंट से यह पुष्टि हुई है कि हमला टाइग्रेस टी-123 के शावक ने किया है। घटना के बाद यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को नोटिस जारी कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और फेंसिंग (Fencing) को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा इलाके में ट्रैप कैमरे (Trap Cameras) भी लगाए गए हैं। वन विभाग की टीम लगातार मौके पर मौजूद है और सर्चिंग (Searching) जारी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- GST Farmers Benefit: जीएसटी दर कम होने से किसानों को मिली बड़ी राहत, शिवराज ने बताया- अब क्या-क्या मिलेंगे फायदे?

शावकों का मूवमेंट बढ़ा

कलियासोत और केरवा जंगल (Kerwa Jungle) में टाइगर का मूवमेंट लगातार देखा जा रहा है। टाइग्रेस टी-123 अपने दो शावकों के साथ कई बार जंगल और डैम के आसपास नजर आ चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि हमला किसी वयस्क टाइगर ने किया होता तो हालात और गंभीर हो सकते थे। इस घटना ने स्थानीय लोगों और छात्रों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

MP Crime News: अजब-गजब चोर, किराना कारोबारी से छीने 80 हजार रुपए, मौके पर छोड़ गए 2 लाख की बाइक

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें