Advertisment

Jagdalpur News: फूड विभाग के खिलाफ विक्रेता संघ हड़ताल पर, संयुक्त कर्मचारी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Jagdalpur News: फूड विभाग के खिलाफ विक्रेता संघ बैठा हड़ताल पर, संयुक्त कर्मचारी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा...

author-image
Bansal News
Jagdalpur News: फूड विभाग के खिलाफ विक्रेता संघ हड़ताल पर, संयुक्त कर्मचारी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

जगदलपुर। Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में विक्रेता संघ ने फूड विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। दरअसल, कोरोना काल के समय का स्टॉक मिलान करवाने के लिए फूड विभाग ने राशन विक्रेताओं को नोटिस जारी किया है। जिन लोगों के स्टॉक का मिलान नहीं हो पा रहा है, उन्हें नोटिस देकर वसूली करने की बात कही गई थी। इसको लेकर राशन विक्रेता नाराज है।

Advertisment

स्टॉक की 2 साल पुरानी पंजी नहीं है

राशन दुकान संचालकों का कहना है कि उनके पास स्टॉक की 2 साल पुरानी पंजी नहीं है। ऐसे में वे भौतिक सत्यापन किस तरह से करवा पाएंगे। फिलहाल दुकानें बंद कर पुरानी मंडी में सभी हड़ताल पर बैठे हैं।

भौतिक सत्यापन का दबाव बना रहे फूड विभाग से नाराज राशन विक्रेता संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है। 15 अगस्त के बाद ई-पॉश मशीनें विभाग को सौंपने की बात भी हड़तालियों ने कही है।

स्टॉक का मिलान नहीं हो पा रहा है

दरअसल, कोरोना संकट काल के समय के स्टॉक का मिलान नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते राशन दुकान संचालकों को नोटिस देकर वसूली किए जाने की बात कही गई है। व्यापारियों का कहना है कि विभाग चाहे तो दफ्तर के कंप्यूटर से मिलान कर सकता है।

Advertisment

दुकानें बंद होने और पुरानी मंडी में सभी के हड़ताल पर बैठ जाने की वजह से कंट्रोल का राशन गरीबों में वितरित नहीं हो पा रहा है। इससे पहले 1 से 5 अगस्त तक काली पट्टी लाकर विरोध प्रदर्शित कर चुके हैं।

संयुक्त कर्मचारी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

जगदलपुर में संयुक्त कर्मचारी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए संख्या बल की चेतावनी दी है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना हैं कि यदि 15 अगस्त तक शासन स्तर से कर्मचारियों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो वो 90 विधानसभा सीटों में योग्य प्रत्याशियों को उतारकर उन्हें जितवाने में जोर लगाएंगे।

जीत-हार का समीकरण बिगाड़ सकते हैं

संघ पदाधिकारियों का दावा है कि उनके सदस्यों की संख्या लाखों में है, ऐसे में जीत-हार का समीकरण वे बिगाड़ सकते हैं। अनियमित कर्मचारियों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव से पहले जो वादा किया था, वह पौने 5 साल बीत जाने के बावजूद अधूरा है। ऐसे में सभी कर्मचारी ठगा सा महसूस कर रहे हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

Advertisment

राज्य में अनियमित कर्मचारियों की संख्या साढ़े 5 लाख है। राज्य में होने वाले चुनाव का गणित कर्मचारी बिगाड़ने में खुद को सक्षम समझ रहे हैं। इसे नाराजगी की पराकाष्ठा माना जा सकता है।

यह भी पढ़ें- 

Vijay Raghavendra Wife Passed Away: साउथ स्टार पर टूटा दुखों का पहाड़, दिल का दौरा पड़ने से पत्नी का निधन

Pandit Dhirendra Shastri: कांग्रेस के बाद अब BJP कराएगी छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा, इस दिन से होगी शुरू

Advertisment

Business Advice: अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले, जान लें ये 5 टिप्स कभी नहीं होंगे असफल

CG News: अनियमित कर्मचारियों ने फिर किया प्रदर्शन, ओबीसी समाज ने की आंदेलन की तैयारी

Kaun Banega Crorepati 15: इस बार के सीजन में बदलेगा अमिताभ बच्चन का स्टाइल, जानें स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल से

Jagdalpur News, Jagdalpur vendors union strike, Jagdalpur food department, Jagdalpur employees demonstration, demonstration against Jagdalpur government,

jagdalpur news demonstration against Jagdalpur government Jagdalpur employees demonstration Jagdalpur food department Jagdalpur vendors union strike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें