Jagdalpur News: जगदलपुर का तक्षशिला रेसॉर्ट में नवरात्रि की धूम मची हुई है। यहाँ नवरात्रि के शुभ अवसर पर 2 दिन की गरबा नाइट का आयोजन रखा गया।
गरबा के रंग में रंगे लोग
आयोजन में युवतियों-महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी और खूब गरबा खेलती हुई नजर आईं। जगदलपुर में नवरात्रि का ये पूरा मंजर भक्ति और मनोरंजन से भरा हुआ था। कोविड के बाद नवरात्र में इस आयोजन ने शहर के लोगों में भरपूर जोश भर दिया।
नवरात्रि के इस महान पर्व पर भक्त सुबह देवी मंदिरों में पूजा-पाठ और देवी आराधना के साथ दिन की शुरुआत करते नजर आ जाते हैं।
चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण आयोजकों ने गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए पूरे आयोजन की रुपरेखा तैयार की है।
महिलाओं की रही अधिकतर संख्या
जगदलपुर का तक्षशिला रेसॉर्ट में नवरात्रि के इस इवेंट में खासी भीड़ जुटी। युवतियों ने इसमें काफी संख्या में हिस्सेदारी निभाई। पूरा महोल मनोरंजन और जोश से भरा हुआ था।
महिलाओं की अधिकतर संख्या दर्ज की गई। नवरात्र का इंतजार करने वालों के लिए इस तरह का आयोजन बेहतरीन मनोरंजन का एक जरिया है।
इस तरह के आयोजन में डांडिया खेलकर एक तरह से देवी की आराधना करते हैं और देवी के दरबार में खुलकर नाचकर और इन्जॉय करके इस पर्व का आनंद लेते हैं।
शहर के लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होते रहें ताकि लोगों को मनोरंजन का जरिया मिले और देवी का त्योहार आनंदपूर्वक मना सकें।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: पूर्व सांसद के बेटे सिद्धार्थ तिवारी BJP में शामिल, CM शिवराज ने दिलाई सदस्यता
CG Electioin 2023: छत्तीसगढ़ के लिए जारी हुई BJP की तीसरी सूची, भावना बोहरा को यहां से मिला टिकट
CEC Meeting: राजस्थान में हुई कांग्रेस CEC मीटिंग, उम्मीदवारों के चयन पर की चर्चा
Raipur Online Fraud: रायपुर में एक महिला हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, गवाएं लाखों रुपए, जानें पूरी खबर
jagdalpur news, navratri garba, chhattisgarh news