जगदलपुर। जिले के नगरनार स्टील प्लांट ने शुरुआत होने से पहले ने इतिहास रचा दिया है। प्लांट में 9 दिनों में हॉट मेटल से एचआर कॉइल बनाई गईं है। स्टील प्लांट इंडस्ट्री में इसे मील का पत्थर माना जा रहा है। इस टेस्टिंग के दौरान सीएमडी अमिताव मुखर्जी और प्लांट सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा मौजूद रहे।
संयंत्र में स्टील का उत्पादन शुरू
बस्तर के जगदलपुर में नगरनार इस्पात संयंत्र ने स्टील का उत्पादन शुरू कर दिया है। कई सालों से जगदलपुर और बस्तर के लोगों को इस घड़ी का इंतजार था जो आज पूरा हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पहले ही संयत्र में ब्लास्ट फर्नेस की हीटिंग शुरु की गई थी।
विधि-विधान से की गई पूजा-अर्चना
इसी बीच सोमवार का दिन स्टील मेल्टिंग शॉप यानि एसएमएस की कमीशनिंग के लिए तय किया गया था। इसके लिए पहले बाकायदा विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई, इसके बाद स्टील मेल्टिंग शॉप शुरू किया गया, जहां ब्लास्ट फर्नेस से निकला हॉट मेटल भेजा गया।
यहां हॉट मेटल में कार्बन सहित अन्य तत्वों की मात्रा को नियंत्रित कर इसे थिन स्लैब कास्टर में डालकर स्टील की सिल्लियों में तब्दील किया गया, जहां से इसे हॉट स्ट्रिप मिल भेजा गया
अंतागढ़ से ताडोकी तक रेल ट्रैक का ट्रायल
कांकेर के अंतागढ़ के लिए भारतीय रेलवे रेल सुविधाओं का विकास कर रहा है दल्ली राजहरा के आगे अंतागढ़ तक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। वहीं अब इसे रावघाट परियोजना के तहत अंतागढ़ से ताडोकी खंड तक जोड़ने की कोशिशे जारी है जिसके लगभग 17.50 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है।
रेल संरक्षा आयुक्त की निगरानी में ट्रायल
जिसका रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) की निगरानी में गुरूवार को स्पीड ट्रायल किया गया। सबसे पहले बड़ी ट्रेन को रवाना किया गया उसके बाद पीछे एक वैगन को भेजा गया। वैगन में ही रेलवे के अधिकारी मौजूद थे वैगन की स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटा थी हर पुल पर उतरकर रेल अधिकारियों ने निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए वहीं रेल ट्रेक निर्माण के दौरान जान गवाने वाले मजदूरों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Panchang: आज इस दिशा की यात्रा करने से बचें, पढ़ें आज का पंचांग
CG Election 2023: चुनावी तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक