Advertisment

Chhattisgarh News: बस्तर पुलिस का सार्थक प्रयास, शहीदों की याद में बनाया अमर वाटिका परिसर

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। जी हां, ऐसा ही एक प्रयास बस्तर पुलिस ने किया है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: बस्तर पुलिस का सार्थक प्रयास, शहीदों की याद में बनाया अमर वाटिका परिसर

जगदलपुर। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। जी हां, ऐसा ही एक प्रयास बस्तर पुलिस ने किया है, जो सार्थक दिखाई दे रहा है। लालबाग में अमर वाटिका नाम से तैयार किया गया परिसर अब शहीदों के परिजनों के लिए दुःख दूर करने में सहायक साबित हो रहा है।

Advertisment

शहीदों की यादें है परिसर में

शहर सीमा पर स्थित इस वाटिका में 2001 से लेकर 2022 तक बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा लेते हुए शहादत पाए वीर जवानों के नामों की पट्टिकाएं उनकी शहादत तिथि के साथ अंकित की गई है। सुनने में बहुत ही सम्माननीय और भावनात्मक पहल है कि पुलिस विभाग ने ऐसा स्मारक तैयार किया है।

publive-image

जिसमें शहीदों की यादें और उनकी शहादत को समर्पित किया गया है। इससे न सिर्फ उनके साहस और बलिदान को मान्यता मिलती है, बल्कि उनके परिजनों को भी उनके दुःख को साझा करने और समर्थन प्रदान करने का अवसर मिलता है।

अमर वाटिका में आते हैं शहीदों के परिजन

यह प्रयास शहीदों और उनके परिजनों के प्रति समर्पण और समर्थन का संकेत है, जिससे समाज में एक ऊंचे मानवीय मूल्यों की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है। इस स्मारक के माध्यम से हम सभी को यह स्मरण रहेगा कि हमारे देश के योद्धाओं ने अपनी शहादत के माध्यम से हमारी सुरक्षा और स्वतंत्रता की रक्षा की थी।

Advertisment

यहां आकर करते हैं गौरवान्वित महसूस

इस प्रकार के प्रयास से हम समाज में समर्थन, साहस और सेवाभाव की भावना को बढ़ावा दे सकते हैं और उस निजता को समर्पित कर सकते हैं, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। समाज के एक महत्वपूर्ण कदम की ओर एक अच्छा प्रयास साबित हो सकता है, जो हमें शहीदों की साहसिकता और बलिदान की महत्वपूर्णता का आदर करने की सीख देगा।

परिसर में हरियाली भी है, जो यहां आने वालों की आंखों को सुकून देती है। भरे मन से यहां आने के बाद जो आदर और सम्मान का भाव परिजन महसूस करते हैं, वह अतुलनीय है।

ये भी पढ़ें:

The Vaccine War Teaser Out: कोरोना पर आधारित ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीजर आउट, डायरेक्टर अग्निहोत्री ने शेयर किया वीडियो

Advertisment

MP Assembly Election 2023: श्योपुर विधानसभा और चुनाव परिणाम 2018 के बारे में

Wanindu Hasaranga: 26 वर्षीय ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने संन्यास की घोषणा की, जाने क्या हुई बात

Fighter Motion Poster Out: स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुआ फाइटर का वीडियो, इन सितारों का लुक वायरल

Advertisment

Optical Illusion Test: आपको इस तस्वीर में पहले क्या दिखा फूल या चेहरा? आपका जवाब बता सकता है आपकी पर्सनालिटी

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bastar news Independence Day स्वतंत्रता दिवस बस्तर न्यूज Amar Vatika Complex Bastar Police अमर वाटिका परिसर बस्तर पुलिस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें