जगदलपुर। Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के कई वार्डों में सरकारी नल से गुलाबी पानी आ रहा है। इस रंगीन पानी को लेकर वार्डवासी घबराए हुए हैं। वार्डवासियों को डर है कि रंगीन पानी पीने से कही उनकी तबीयत ना बिगड़ जाए। पानी की इस समस्या को लेकर वार्ड के पार्षद भी परेशान हैं।
लापरवाही और अनदेखी का आरोप
वार्ड में आ रहे इस गुलाबी पानी के लिए पार्षद ने निगम के वाटर वर्क्स डिपार्टमेंट पर लापरवाही और अनदेखी का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में निगम सभापति ने मामले की जांच कर कर्मचारियों से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।
निगम का पानी अशुद्ध
बारिश के मौसम में शुद्ध पीने के पानी की परेशानी रहती है, लेकिन किसी भी शहर या वार्ड में सरकारी नलों से आने वाले फिल्टर्ड पानी से समस्या दूर भी हो जाती है। लेकिन जब नगर निगम का पानी ही अशुद्ध हो जाए तो वार्डवासी क्या करें। ऐसा ही मामला सामने आया है छग के जगदलपुर जिले में।
लोग कपड़े-बर्तन भी नहीं धो रहे
यहां जगदलपुर शहर के कई वार्डों में सरकारी नल से गुलाबी पानी आ रहा है। लोग इस बात को लेकर घबराए हुए हैं कि अगर इस पानी का सेवन उन्होंने किया तो तबीयत ना बिगड़ जाए। घबराहट में लोग कपड़े बर्तन भी इस पानी से नहीं धो रहे हैं।
वार्ड पार्षद भी परेशान
वार्ड के पार्षद इस बात को लेकर परेशान हैं कि अगर इस तरह की पेयजल आपूर्ति नगर निगम के नलों से हुई तो जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। निगम के वाटर वर्क्स डिपार्टमेंट पर लापरवाही और अनदेखी का आरोप भी पार्षदों की ओर से लगाया जा रहा है।
निगम जांच में जुटा
कहीं यह हरकत असामाजिक तत्वों की तो नहीं है। इस बात की पड़ताल में निगम के लोग जुट गए हैं। निगम सभापति कविता साहू के मुताबिक उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल रिपोर्ट मांगी है। किसी की सेहत ना बिगड़े यह निगम की प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें-
Manipur Violence: मेघालय में हिंसक झड़प, भीड़ ने दो वाहनों को फूंका
PM’s Telangana Visit: तेलंगाना के वारंगल पहुंचे मोदी, करेंगे विकास कार्यक्रमों की शुरुआत
Jharkhand News: व्यवसायी से ऐसे किया पांच करोड़ रुपये की लूट, पढ़ें विस्तार से
Black Turmeric Benefits: डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं काली हल्दी, जानिए इसके और भी लाभ