Advertisment

Jagdalpur News: सुकमा में नक्‍सली और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर, पुलिस ने तैयार की ये बड़ी रणनीति

Jagdalpur News: सुकमा में नक्‍सली और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर, पुलिस ने तैयार की ये बड़ी रणनीति

author-image
Sanjeet Kumar
Jagdalpur News: सुकमा में नक्‍सली और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर, पुलिस ने तैयार की ये बड़ी रणनीति

   हाइलाइट्स

  • पुलिस ने नक्‍सली के पास से 12 बोर राइफल, पिस्‍टल की बरामद
  • माओवादी की शिनाख्‍त की जा रही है, सुकमा में सर्चिंग भी की तेज
  • बैठक में नक्‍सलियों को खदड़ने बनाई गई रणनीति
  • दूसरे राज्‍यों के साथ मिलकर ज्‍वाइंट ऑपरेशन का बनाया प्‍लान
Advertisment

जगदलपुर। Jagdalpur News: सुकमा में 4 फरवरी को फिर पुलिस पार्टी और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ में रेंज पुलिस ने एक नक्‍सली को मार गिराने का दावा किया है।

बता दें डीआरजी, बस्‍तर फाइटर्स और सीआरपीएफ 219 बटालियन की संयुक्‍त टीम ने धावा बोला था।

इधर छत्तीसगढ़ में बढ़ते (Jagdalpur News) नक्सली घटना को रोकने के लिए रविवार 4 फरवरी को कवर्धा के एसपी ऑफिस में

Advertisment

तीन राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की गई। बैठक लगभग तीन घंटे तक चली, नक्सलियों को खदेड़ने के लिए एक बड़ी रणनीति तैयार की गई है।

संबंधित खबर:Bastar Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 14 घायल, 6 नक्सली भी ढेर

   संयुक्‍त टीम ने की कार्रवाई

जानकारी मिली है कि एसीएम सोढ़ी गजेंद्र, पोड़ियामी हड़मा और कोंटा एलओएस कमांडर दुर्रो कोसी के नेतृत्‍व में 15-20 नक्‍सलियों की मौजूदगी होने की सूचना मिली थी।

Advertisment

इस सूचना के बाद डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ 219 बटालियन की संयुक्त टीम तुरंत एक्टिव हो गई।

टीम ने नागाराम और पांताभेज्‍जी के बीच(Jagdalpur News)  नक्‍सलियों को घेरा जहां कोंटा एरिया कमेटी के नक्‍सलियों से मुठभेड़ हुई। जहां एक नक्‍सली को मार गिराया।

   उल्‍टे पैर भागे नक्‍सली

नागाराम और पांताभेज्‍जी के बीच (Jagdalpur News) नक्‍सलियों से हुई मुठभेड़ के दौरान जैसे ही पुलिस पार्टी ने नक्‍सलियों पर धावा बोला, नक्‍सली जवानों की मौजूदगी को

Advertisment

भांपते ही उल्‍टे पैर भाग निकले। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने दी जानकारी है कि मुठभेड़ के बाद इस इलाके की सर्चिंग के दौरान एक नक्‍सली का शव मिला है।

उसके पास से 12 बोर की राइफल और एक पिस्‍टल भी बरामद किया गया है। पुलिस इस मारे गए माओवादी की शिनाख्‍त कर रही है।

संबंधित खबर:CG News: एसपी मोहित गर्ग को तीसरी बार मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस वीरता पुरस्कार, नक्सली मोर्चे पर किया बेहतरीन कार्य

[caption id="attachment_299253" align="alignnone" width="730"]publive-image नक्‍सली घटनाओं को रोकने तीन राज्‍यों के अधिकारियों की बैठक।[/caption]

  

तैयार की गई रणनीति

छत्तीसगढ़ में बढ़ते (Jagdalpur News) नक्सली घटना को रोकने के लिए कवर्धा के एसपी ऑफिस में तीन राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की गई।

बैठक लगभग तीन घंटे तक चली। (Jagdalpur News) नक्सलियों को खदेड़ने के लिए इस बैठक में बड़ी रणनीति तैयार की गई है।

वहीं छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा, नक्सल ऑपरेशन के एडीजी विवेकानंद सिन्हा, समेत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आईजी व कई जिले के एसपी मौजूद थे।

   नक्‍सलियों में बौखलाहट है...

डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा बस्तर के अंदर (Jagdalpur News) नक्सल विरोधी अभियान चलाया है। जिससे नक्सलियों में बौखलाहट देखी जा रही है।

जिसके चलते हमला कर रहे हैं। पुलिस भी लगातार बस्तर में नक्सलियों के मांद तक पहुंच रहे हैं। करारा जवाब भी दिया जा रहा है।

संबंधित खबर:Sukma Naxalites News: सुकमा में CRPF के जवानों ने नक्सली कैंप किया तबाह

   ज्‍वाइंट ऑपरेशन चलाएंगे

डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा ज्‍वाइंट (Jagdalpur News) ऑपरेशन चलाने की बात कही।

आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक बड़ी रणनीति तैयार की गई है। ताकि नक्सलियों को प्रदेश से खदेड़ा जा सके।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें