जगदलपुर। इस बार चुनाव में कोई अड़चन न आए इसके लिए फोर्स चूक से सबक लेकर सुधार करने के साथ ही इस बार के चुनाव में कोई अड़चन न आए, इसके लिए फोर्स अभी से तैयारी कर रही है। छत्तीसगढ़ सहित कुल 5 राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की कवायद शुरु कर दी गई है।
2018 की तैयारियों का रिव्यू कर रही फोर्स
2018 के चुनाव में नक्सली हिंसा में आई कमी ने फोर्स का उत्साह बढ़ाया था। उस दौरान की गई तैयारियों का रिव्यू किया जा रहा है। चूंकि प्रतिबंधित माओवादी संगठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया का विरोध करते हैं, इसलिए पूरी प्रक्रिया को निर्विघ्न संपन्न करवाने के लिए यह मुस्तैदी दिखाई जा रही है।
शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की कवायद शुरु
आईजी कहते हैं कि आंध्र, ओड़िशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के अफसरों के साथ 2 दौर की बैठकें हो चुकी हैं। घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस पर ध्यान केंद्रित रखा गया है। रिजर्व बल का भी उपयोग किया जाएगा ताकि माओवादियों को सीमित दायरे में समेट कर रखा जा सके।
CM भूपेश बघेल ने की घोषणा
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक बड़ी घोषणा की है। सीेएम ने कहा है कि अब से निर्माण श्रमिक आवास योजना की सहायता राशि बढ़कर मिलेगी। श्रमिक आवास की राशि अब 50 हजार से बढ़कर 1 लाख मिलेगी।
बीजेपी विधायकों का दल बस्तर पहुंचा
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा से 12 विधायकों का दल बस्तर पहुंचा हैये दल 7 दिनों तक बस्तर प्रवास पर रहेगा और हर विधानसभा में चुनावी तैयारी का जायजा लेंगे साथ ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बैठक करने बाद समाज के प्रमुखों और लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान काबिल प्रत्याशियों का फीडबैक भी इकट्ठा करेंगे इसके बाद ये विधायक दल अपनी रिपोर्ट छत्तीसगढ़ बीजेपी को सौंपेगा।
ये भी पढे़ें:
RPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आज से आवेदन शुरु, इस लिंक से करें आवेदन
Dream Girl 2 Advance Booking: गदर 2 और ओएमजी 2 से टकराएगी पूजा, बुकिंग के पहले दिन बिके इतने टिकट
MP Election 2023: भाजपा के घोषित 39 प्रत्याशी पहुंचे BJP दफ्तर, CM Shivraj देंगे जीत का मंत्र
Putrada Ekadashi 2023: सावन पुत्रदा एकादशी पर करें ये काम, संतान सुख की इच्छा होगी पूरी