जगदलपुर। शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्तर संभाग के 558 शिक्षकों को आदेशित किया है कि 10 दिन के भीतर बताई गई जगह पर ज्वाइन करें, वरना प्रमोशन रद्द कर दिया जाएगा। इस आदेश के बाद शिक्षकों में हड़कंप है। प्रमोशन की खुशियां ठीक से शिक्षक मना भी नहीं पाए थे और इस आदेश ने खुशियों को काफूर कर दिया।
आदेश में बस्तर के 558 टीचर्स के नाम
विभाग ने शिक्षकों के नाम के साथ नए स्थान पर ट्रांसफर की सूची जारी की। इस सूची पर अगर गौर करें तो पता चलता है कि बस्तर संभाग के 558 शिक्षकों ने प्रमोशन के बाद अंदरुनी इलाकों के स्कूलों में पोस्टिंग नहीं ली। सभी जिला या ब्लाक मुख्यालय में ही बने रहना चाहते थे। अब नए आदेश के तहत् इन्हें अंदरुनी इलाकों में भेजा जा रहा है। इसी बात को लेकर शिक्षक अदालत की शरण लेने की बात कह रहे हैं।
ज्वाइनिंग का दिया आदेश
शासन की ओर से 7 पन्ने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही अदालत में केविएट भी दायर कर दी गई है ताकि शिक्षकों को कानूनी सहायता न मिल सके। आदेश में संभाग के कमिश्नर की ओर से की गई जांच का भी हवाला है। यही वजह है कि विभाग ने शिक्षकों से कहा है कि 10 दिन के भीतर पोस्टिंग वाले स्कूल में ज्वाइनिंग दे दें, वरना उनका प्रमोशन निरस्त कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Goyal Peace Prize: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इसरो अध्यक्ष सोमनाथ का करेगा सम्मान, जानिए खबर
Covid Free Joe Biden: बिना किसी बदलाव के जी20 समिट में शामिल होगें बाइडन, हुए कोरोना से मुक्त
Interesting Facts: भारत के इस शहर को कहा जाता है दरवाजों का शहर, जानिए इसका रोचक इतिहास
जगदलपुर न्यूज, बस्तर न्यूज,छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ शासन का आदेश, शिक्षा विभाग बस्तर, Jagdalpur News, Bastar News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Government Order, Education Department Bastar