Jagdalpur News: देशभर में सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। महा छठ पूजा का आज तीसरा दिन है। जगदलपुर में भी बड़ी संख्या में महिलाएं छठ पूजा कर रही है। कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
उगते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
सदियों से नदी व सरोवरों में सभी जाति-धर्मों के लोग कतारबद्ध होकर अपने आराध्य देव सूर्य भगवान की आराधना कर रहे हैं।
यह झलक अपने आप वसुधैव कुटुम्बकम की मान्यता है कि जिस स्त्री-पुरुष ने इस पर्व को पूरी आस्था, भावना एवं धार्मिक रीति-रिवाज के साथ किया, उन्हें भगवान सूर्य ने शीघ्र ही मनोवांछित फल प्रदान किया।
कहा जाता है कि बांझन के पुत्र देहुल निर्धन को माया। रोगिन के निरोग कईलू और मनसा सब के पुरैलू।
अर्घ्य देने के साथ होगा पर्व का समापन
छठ पर्व कैसे और कब से मनाया जाता है? इसके पीछे अनगिनत कहानियां हैं, जो वेद और पुराण से सुनने को मिलता है। इसी क्रम में आज शहर के तालाब घाटों में बिहारी समाज के लोगों की भीड़ उमड़ी और अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया गया।
कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोकआस्था के इस पर्व का समापन होगा। सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इन मंत्रों का उच्चारण किया जाता है।
एहि सूर्य सहस्त्राशी तेजोरोशे जगत्पते!
अनुकम्पय माँ भक्तया गृहार्ध्य दिवाकर!!
पूजा के बाद कठिन निर्जला उपवास
खरना पूजा के बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास प्रारंभ होता है। गंगामुंडा तालाब के तट पर मिथिला समाज की ओर से 15-1 दीपकों का प्रज्ज्वलन किया गया था। पूजा के मद्देनजर भीड़ एकत्रित थी, लिहाजा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
ये भी पढ़ें:
MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात
CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान
MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान
jagdalpur news, chath pooja, cg news