जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन बड़ा मुद्दा रहा है। सियासी पार्टियां अपने हिसाब से इस मुद्दे को हवा देती रही हैं। लेकिन इस बार ग्रामसभाओं का डंडा चला है। अब धर्म परिवर्तन करने वाले परिवारों का न सिर्फ सामाजिक बहिष्कार होगा, बल्कि अर्थदंड भी लगाया जाएगा। पढ़िए ये खास रिपोर्ट।
तीन ग्रामसभा ने पास किया प्रस्ताव
जगदलपुर के आदिवासी, धर्म परिवर्तन के खिलाफ जुटे हैं। तमाम कानूनों के बाद भी जब धर्म बदलने वालों पर लगाम नहीं लग पा रही हैं। तब ग्रामसभाएं एक्शन में आईं हैं। जिले की तीन ग्रामसभाओं ने धर्म परिवर्तन को लेकर कई बड़े फैसले लिए है। ग्रामसभाओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि धर्म बदलने वाले परिवारों का सामाजिक बहिष्कार होगा और उन पर साढ़े 5 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया जाएगा।
प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
ग्रामसभाओं में प्रस्ताव पास होने के बाद 3 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। यहां पर प्रशासनिक अफसरों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही ये शिकायत भी की गई कि आदिवासी समाज के खिलाफ मिशनरियों से जुड़े लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि बस्तर के आदिवासी ईसाई समुदाय के विरोधी हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामसभाओं के प्रस्ताव पर कार्रवाई की बात कही है।
मिशनरियों पर लगाए गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ में शिक्षा की कमी और गरीबी के कारण मजबूर आदिवासी मिशनरियों के जाल में फंस जाते हैं और धर्म परिवर्तन कर लेते हैं। ऐसे में कई बार वर्ग संघर्ष की घटनाएं भी सामने आती रही हैं। लेकिन इस बार ग्रामसभाओं ने धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया है। देखना होगा कि आदिवासी समाज पर इसका कितना असर होगा।
ये भी पढ़ें:
Chandrayaan-3: मिशन का ‘विक्रम’ लैंडर गया स्लीप मोड में, 22 सितंबर तक सक्रिय होने की उम्मीद
MP News: महिलाओं द्वारा संचालित देश का पहला टोल प्लाजा म.प्र. में यहां हुआ शुरू
IND vs NEP: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिला मौका
जगदलपुर न्यूज, बस्तर न्यूज, धर्म परिवर्तन, छत्तीसगढ़ न्यूज, ग्रामसभाएं जगदलपुर, Jagdalpur News, Bastar News, Religion Change, Chhattisgarh News, Gram Sabhas Jagdalpur